May 9, 2025 7:31 am

May 9, 2025 7:31 am

Search
Close this search box.

पाकिस्तान ने पुंछ में गुरुद्वारे पर किया हमला, सीएम भगवंत मान ने की निंदा, कही ये बात

Pakistan attacked Gurudwara in Poonch CM Bhagwant Mann condemned it said this
Image Source : PTI
सीएम भगवंत मान

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव जारी है। पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा पार से गोलीबारी और शेलिंग की जा रही है। ऐसे में भारतीय सेना द्वारा भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। बता दें कि बुधवार को भारत ने पाकिस्तान में छिपे आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया था, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादियों की मौत हो गई थी। इस बीच पाकिस्तान द्वारा पुंछ में एक गुरुद्वारे पर हमला किया गया, जिसकी निंदी पंजाब के सीएम भगवंत मान ने की है। बता दें कि गुरुद्वारे पर हुए इस हमले में 4 सिखों की मौत हो गई। जम्मू कश्मीर में बुधवार को नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम गांवों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा भारी गोलीबारी और मोर्टार से हमला किया गया, जिनमें चार बच्चों सहित कम से कम 12 लोग मारे गए, जबकि 57 लोग घायल हो गए।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से तनाव जारी

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वाले ज्यादातर लोग पर्यटक थे। इस हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किए जाने के तुरंत बाद सीमा पार से भीषण गोलाबारी शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी द्वारा की गई गोलाबारी में सबसे ज़्यादा नुकसान पुंछ जिले में हुआ है और मारे गए सभी नागरिक इसी जिले के हैं। उन्होंने बताया कि 42 लोग घायल हुए हैं और उनमें से कुछ की हालत गंभीर है। मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए मान ने कहा कि अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, रणजीत सिंह और रूबी कौर ने एक पवित्र स्थान पर पाकिस्तान की ओर से की गई भीषण बमबारी में अपनी जान गंवा दी। 

पाकिस्तान सीमा पार से कर रहा फायरिंग

बता दें कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भले ही 6-7 मई की रात बदला ले लिया हो, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर को अभी खत्म करने का ऐलान नहीं किया है। इससे पाकिस्तान में दहशत कायम है। पाकिस्तान एलओसी पर लगातार फायरिंग कर रहा है। गुरुवार को भी पाकिस्तान ने एलओसी पर गोले और मोर्टार दागे। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकांश लोग सीमावर्ती इलाकों को गुरुवार को छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर चले गए हैं। इससे पहले 6-7 मई की रात भारत ने मिसाइल हमले में पाकिस्तान में हाफिज सईद, मसूद अजहर के आतंकी ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया है। लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी ठिकानों पर भीषण बमबारी से पाकिस्तान में हाहाकार मचा है। 

(इनपुट-भाषा)

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More