
मॉक ड्रिल में लोगों के बचाते हुए सुरक्षाकर्मी
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज मॉक ड्रिल की जा रही है। यूपी के जौनपुर जिले में पुलिस लाइन प्रांगण में मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान आमजन को आपातकालीन परिस्थितियों जैसे युद्ध, आतंकी हमला या अन्य गंभीर संकट के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों/सुरक्षात्मक उपायों के प्रति जागरुक किया गया।
ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया
राजधानी लखनऊ के पास सीतापुर जिले में आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की गई। नागरिकों की सुरक्षा और राहत को लेकर शहर के राजकीय इंटर कालेज पर मॉक ड्रिल की गई। ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस, फायर सहित चिकित्सा विभाग ने संयुक्त अभ्यास किया। इस दौरान डीएम, एसपी सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
स्कूली बच्चों को किया गया जागरुक
कानपुर के प्राइवेट स्कूल के बच्चों को युद्ध के हालात में बचने के तरीके सिखाए गए। छात्र-छात्राओं को मॉक ड्रिल के दौरान घर वालों और आस पास के लोगों को भी हमलों से खुद को बचाने और जागरूक करने को कहा गया है।
बजाया गया सायरन
मॉक ड्रिल के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन, अग्नि सुरक्षा और आसमानी हमले के बीच बजने वाले सायरन को भी बजाया गया। कानपुर के जरौली फेस 2 इलाके में स्थित प्राइवेट स्कूल में जागरुक अभियान चलाया गया।
