
आतंकियों के जनाजे में आर्मी अफसर
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर आतंक के आकाओं की नींद उड़ा दी है। भारत के हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना के इस हमले ने न सिर्फ आतंक की फैक्ट्री खत्म की है, बल्कि पाकिस्तानी सेना की पोल भी खोल दी है। यहां आर्मी अफसर भी आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए। पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आतंकियों की लाशों को पाकिस्तान के झंडे में लपेटा गया है। वहीं, पाकिस्तानी आर्मी के अफसर भी आतंकियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस वीडियो में आतंकी हाफिज सईद भी नजर आ रहा है।
भारत की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में बड़ी बैठक की जा रही है। पाकिस्तान में NSC की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक में पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुनीर भी शामिल है।
पहलगाम हमले का बदला पूरा
भारतीय सेना के हमले में सिर्फ आतंकी सरगना अजहर मसूद का ठिकाना ही मिट्टी में नहीं मिला, बल्कि लश्कर चीफ हाफिज सईद के टेरर कैंप को भी इंडियन आर्मी ने मिट्टी में मिला दिया। 22 अप्रैल को पहलगाम में लश्कर के आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 लोगों की हत्या कर दी थी और कई मांगों का सिंदूर उजाड़ दिया था। अब उनके सिंदूरों को बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ले लिया गया है। मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात लश्कर चीफ हाफिज सईद के टेरर कैंप मुरीदके पर आर्मी ने ताबड़तोड़ अटैक किया। एक के बाद एक चार बम गिराए और हाफिज सईद का टेरर कैंप मिट्टी में मिल गया।
भारत ने दुनिया को बड़ा संदेश दिया- राजनाथ सिंह
भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान के ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को बड़ा संदेश दिया है। पाकिस्तान समझ चुका है कि अब नया हिंदुस्तान चुन-चुनकर इंतकाम लेने वाली ताकत है। 2008 और अब 2025 में फर्क साफ दिख रहा है। 2008 में देश की आर्थिक राजधानी में घुसकर 166 लोगों की जान आतंकियों ने ली थी, 2025 में 26 मासूम पर्यटकों की हत्या हुई, इसका बदला अब भारत ने लिया। ऐसा बदला लिया कि पाकिस्तान खुद सामने आकर कबूल कर रहा है कि उसके 26 लोग मारे गए हैं लेकिन असली नंबर इससे कहीं और ज्यादा है।
