May 7, 2025 7:43 am

May 7, 2025 7:43 am

Search
Close this search box.

Operation Sindoor: हाफिज सईद के ठिकाने पर भारत ने किया हमला, इस जगह पर छिपा था आतंकी

hafiz saeed
Image Source : INSTAGRAM
हाफिज सईद।

भारत ने घोषणा की है कि उसने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए हैं, ताकि आतंकी ढांचे को ध्वस्त किया जा सके। ये हमले पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाए गए 26 आम लोगों की हत्या की जवाबी कार्रवाई में किए गए हैं। इसमें हाफिज सईद के ठिकाने को भी निशाना बनाया गया है। बता दें कि हाफिज सईद 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। लश्कर का मिलिट्री टैंक उड़ाने की भी खबर सामने आई है।

इस जगह छिपाया गया था हाफिज सईद

पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा के चीफ आतंकी हाफिज सईद को कहां छिपाकर रखा है, इसकी जानकारी भारत के पास थी। पाकिस्तान आर्मी ने भारत के हमले के डर से हाफिज को लाहौर में सिविलियन इलाके में छिपाकर रखा था। लाहौर के मोहल्ला जोहर में छिपाया गया था और यहीं भारत ने हमला किया है। पाकिस्तान सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप के पूर्व कमांडो उसकी 24 घंटे सुरक्षा में तैनात है।

आतंकी हाफिज सईद कहने को अभी जेल की सजा काट रहा है। जेल के नाम पर उसे लाहौर में ऐसे घर में सुरक्षित पनाह दी गई है जिसके चारों तरफ मस्जिद, मदरसे और आम लोगों के घर हैं। हाफिज के मकान के एक किलोमीटर के दायरे में गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। उधर पाकिस्तान ने आतंकी सरगना हाफिज सईद की सिक्योरिटी बढ़ा दी है । पाकिस्तान ने हाफिज सईद के घर के बाहर फोर लेयर सिक्योरिटी तैयार की है ताकि उसे भारत के प्रहार से बचाया जा सके। हाफिज सईद के घर के बाहर पाकिस्तान आर्मी के जवानों की तैनाती कर दी गई है। लश्कर चीफ के ठिकाने के चार किलोमीटर एरिया में CCTV लगाया गया है और पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More