
अदनान सामी।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की है। 7 मई की सुबह 1.05 बजे से 1.30 बजे तक ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, जिसमें कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की बात सामने आई। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया था। आम नागरिकों से लेकर बॉलीवुड के गलियारों में इस ऑपरेशन की गूंज सुनने को मिल रही है। कई फिल्मी सितारे भारतीय सेना के इस कदम की सराहना कर चुके हैं। अब इस कड़ी में फेमस सिंगर अदनान सामी का नाम भी जुड़ गया है। अदनान कभी पाकिस्तानी नागरिक हुआ करते थे, लेकिन भारत की नागरिकता मिलने के बाद से ही उन्होंने अपनी देशभक्ति जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
अदनान ने पहले किया ये पोस्ट
इतना ही नहीं अदनान सामी ने पाकिस्तान की चुटकी लेने से भी कभी नहीं चूकते हैं। एक बार फिर उन्होंने पाकिस्तान की बैंड बजाई है। उन्होंने कई मीम्स शेयर कर पाकिस्तान की लाचारी का मजाक बनाया है जो हर एक भारतीय नागरिक के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है। अदनान के इन जवाबों को देखने के बाद कोई भी उछल पड़ेगा। सिंगर ने लगातार कई एक्स पोस्ट साझा किए हैं। उन्होंने इसकी शुरुआत ‘जय हिंद’ के साथ की। इस पोस्ट में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर वाली तस्वीर पोस्ट की है।
फिर उड़ाई पाक की खिल्ली
इसके ठीक बाद फेमस सिंगर अदनान सामी का एक और रिएक्शन सामने आया। इस पोस्ट में सिंगर ने दो एआई जनरेटेड तस्वीरें साझा की हैं और इनके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘पाकिस्तानी टीवी न्यूज एंकर अभी ऐसी हालत है! ऑल इस वेल!’ इस पेस्ट में उन्होंने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें एंकर के सिर पर बंदूक तानी गई है। एक और पोस्ट में उन्होंने ग्राफिकल तस्वीर पोस्ट की, जिस पर लिखा था ‘सिंदूर से तंदूर तक।’ इसके अलावा एक और पोस्ट में लिखा था, ‘ भारत: 7 मई को मॉक ड्रिल होगी।’ पाकिस्तान कान लगा के भारत की बात सुनते हुए नजर आ रहा है। इसमें एक बॉलीवुड फिल्म के सीन को दिखाया गया है।
अदनाना सामी को कब मिली भारतीय नागरिकता
बता दें, अदनान सामी साल 2001 में भारत आए थे और उस वक्त उनके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट था। भारत आने के बाद वो यहीं बस गए और 15 साल तक देश में रहने के बाद उन्हें साल 2016 में भारतीय नागरिकता मिली थी। साल 2013 में अदनान का पाकिस्तानी पासपोर्ट खत्म हो गया था। इसके बाद उन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए अर्जी दायर की और एक लंबी प्रक्रिया के बाद उन्हें भारतीय नागरिकता मिली। साल 2022 में अदनान सामी ने एक पोस्ट शेयर करके पाकिस्तान छोड़ने की असल वजह दुनिया को बताई थी। अदनान सामी ने कहा था कि पाकिस्तान के एस्टेब्लिशमेंट ने कई सालों तक उनके साथ गलत किया और इसी से तंग आकर उन्होंने देश छोड़ दिया। उस दौर में सिंगर के पास भारत में काफी काम भी था।
सिंगर की हुई थी एक पाकिस्तानी शख्स से मुलाकात
हाल ही में अदनान ने सोशल मीडिया पर एक किस्सा सुनाया था जो काफी चर्चा में था। उन्होंने पाकिस्तान के हालात पर बात की थी। इस पोस्ट में सिंगर ने बताया था कि विदेश में उनकी मुलाकात एक पाकिस्तानी नागरिक से हुई थी जो पाकिस्तान की आर्मी से खासा खुश नहीं था और उसने अपनी परेशानी सिंगर से जाहिर की और उनके भारत की नागरिकता लेने के फैसले की सराहना की। उस शख्स ने कहा कि भला हुआ कि वो समय रहते पाकिस्तान की नागरिकता छोड़ भारत चले गए। उस शख्स ने ये भी कहा कि वो अपनी पाकिस्तानी नागरिकता बदलना चाहता है।
