
मृतक पत्नी की फोटो
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बागपत के ठाकुरद्वारा मोहल्ला के शहर कोतवाली में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक पति ने शक के चलते अपनी पत्नी की गला काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव के पास ही बैठा रहा पति
दिल दहला देने वाली यह घटना बुधवार दोपहर की है। आरोपी पति प्रशांत ने अपनी पत्नी नेहा पर अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए पहले जमकर विवाद किया। फिर रसोई में रखे चाकू से उसका गला रेत दिया। हत्या के बाद आरोपी पति शव के पास ही बैठा रहा और हाथ में खून से सना चाकू थामे बर्बरता से घूरता रहा।
हत्यारा के चेहरे पर कोई पछतावा नहीं
इस दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का लाइव वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नेहा की लाश खून से लथपथ जमीन पर पड़ी है। उसका पति प्रशांत पूरी तरह सन्न होकर वहीं बैठा है। हत्यारे पति के चेहरे पर कोई पछतावा नहीं है। उसकी आंखों में सिर्फ गुस्सा और शक का धुआं दिखता है।
किसी और से करती थी बात- हत्यारा पति
प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी किसी और से बात करती थी। इसी बात ने उसे झकझोर दिया। उसका कहना है कि ‘वो मेरी होकर भी किसी और की हो रही थी, मैं कैसे सहता?’
हत्यारा आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इलाके में मातम का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अब आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बागपत से पारस जैन की रिपोर्ट
