
रोहित शर्मा
Rohit Sharma Retirement: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। उनकी कप्तानी में भारत को घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम अच्छा नहीं कर पाई और हार मिली। तभी से उनके टीम में बने रहने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। अब रोहित ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है। उन्होंने यह फैसला उस समय लिया है, जब भारतीय टीम आईपीएल 2025 के बाद जून में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाएगी।
