
मॉक ड्रिल का अभ्यास।
Mock Drill in Rajasthan LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों को मिट्टी में तो मिला ही दिया लेकिन साथ ही जंग को लेकर आज सबसे बड़ी मॉक ड्रिल शुरू होने जा रही है जिसमें ये लोगों को सिखाया जाएगा कि युद्ध के दौरान कैसे बचें। आज जंग से बचने के लिए ब्लैक आउट भी होगा मतलब कि अगर पाकिस्तान ने भारत पर जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की तो अभी तो सिर्फ आतंकियों का कैंप ध्वस्त हुआ लेकिन अगर युद्ध हुआ तो पूरा पाकिस्तान मिट्टी में मिल जाएगा।
आज देश के 244 जिलों में मॉक-ड्रिल के तौर पर युद्ध वाले सायरन बजाए जाएंगे। यह मॉक-ड्रिल नागरिकों को युद्ध के समय बजने वाले सायरन को पहचानने के लिए किया जाएगा। इस दौरान कुछ देर तक युद्ध वाला सायरन बजता रहेगा। हालांकि, नागरिकों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। राजस्थान में इस मॉक ड्रिल के लिए 28 शहरों को चुना गया है।
राजस्थान में इन जगहों पर मॉक ड्रिल-
अति संवेदनशील- कोटा, रावतभाटा
संवेदनशील- अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबूरोड़, नसीराबाद (अजमेर), भिवाड़ी
निगरानी- फुलेरा (जयपुर) नागौर (मेडता रोड), जालौर, ब्यावर (अजमेर), लालगढ़ (गंगानगर), सवाईमाधोपुर, पाली, भीलवाड़ा
10 मिनट के लिए होगा ब्लैकआउट
प्रदेश के शहरों में शाम 7:58 बजे से 8 बजे तक सायरन बजाया जाएगा। फायर ब्रिगेड और थानों की गाड़ियों से 2 मिनट तक सायरन बजाया जाएगा। रात 8 बजे से रात 8 बजकर 10 मिनट तक देश हित में लाइट बंद रखें। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले जैसी स्थिति का अभ्यास किया जाएगा। जैसे ही सायरन बजेगा, शहरों में पूरी तरह ब्लैकआउट किया जाएगा। घरों की लाइटें बंद होंगी, मोबाइल टॉर्च और स्ट्रीट लाइटें बुझाई जाएंगी।
वाहनों की हेडलाइट्स बंद की जाएंगी यहां तक कि टोल बूथों और ट्रैफिक लाइट्स पर भी अंधकार छा जाएगा। इस दौरान नागरिकों को सिखाया जाएगा कि आपदा या हमले की स्थिति में किस तरह शांत रहकर उचित कदम उठाए जाएं।
