
सामने आया पाकिस्तान पर हमले का वीडियो।
भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर दिया है। मंगलवार-बुधवार की देर रात पाकिस्तान के ऊपर भारत की ओर से बड़ा मिसाइल हमला किया है। पाकिस्तान के साथ ही साथ पीओके में भी कई जगहों पर धमाकों की आवाज सुनाई दी है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत ने पीओके में भी सर्जिकल स्ट्राइक की है। इसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों को निशाना बनाया है। वहीं इस हमले का वीडियो भी सामने आया है।
वहीं एलओसी से भी वीडियो सामने आया है। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू कर दिया है, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया।
