
आतंकियों को NTRO की मदद से ट्रैक किया
नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भारत के हमले में पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकाने तबाह हुए हैं और करीब 30 आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इस बीच ये भी पता लगा है कि भारत को आतंकियों के बारे में इतनी सटीक जानकारी कैसे मिल पाई।
दरअसल पाकिस्तान और पीओके में छिपे आतंकियों को NTRO ने ट्रैक किया। खुफिया एजेंसी NTRO ने ही भारत को आतंकियों की पक्की खबर दी। भारत के इस हमले में टॉप आतंकी कमांडरों के मारे जाने की संभावना है।
NTRO क्या है?
NTRO भारत की एक तकनीकी खुफिया एजेंसी है, जिसकी स्थापना साल 2004 में हुई थी। इसकी फुल फॉर्म नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के तहत काम करती है। इसका मुख्य उद्देश्य उच्च-स्तरीय तकनीकी खुफिया जानकारी इकट्ठा करना है। इसका इस्तेमाल भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर आतंकवाद, साइबर हमले, और सीमा पार खतरों से निपटने में।
NTRO आतंकवादियों को ट्रैक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि यह अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों का उपयोग करता है। NTRO को भारत की आंख और कान कहा जाता है।
गौरतलब है कि भारत के आक्रामक रवैये से पाकिस्तान घबराया और बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान LoC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। उसके नेता लगातार गीदड़भभकी भी दे रहे हैं कि वह सख्त एक्शन लेंगे। लेकिन अब भारत ने पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों को तबाह करके ये मैसेज साफ कर दिया है कि आतंकवाद को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
इसी के साथ भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला भी ले लिया है। गौरतलब है कि कश्मीर में 22 अप्रैल 2025 को आतंकियों ने हमला किया था, जिसें 26 लोगों की मौत हो गई थी।
