May 8, 2025 4:06 pm

May 8, 2025 4:06 pm

Search
Close this search box.

भारत की जवाबी कार्रवाई पर सीएम योगी ने सेना और पीएम मोदी को दी बधाई, आम लोगों से की यह अपील

Yogi Adityanath
Image Source : PTI
योगी आदित्यनाथ

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों के नौ ठिकाने तबाह कर दिए हैं। भारतीय सेना के इस सफल ऑपरेशन को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेना को बधाई दी है। सीएम योगी ने सेना के साथ-साथ पीएम मोदी को भी बधाई दी है। 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहलगाम हमले का जिस बहादुरी से सेना ने जवाब दिया है, उसके लिए सेना को बधाई ,पीएम मोदी को बधाई। योगी ने आगे कहा कि जिन लोगों ने भारत की बहू बेटियों से उनका सिंदूर छीना उनको अपने घरवालों को खोना पड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें भी देश के सेना और पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने के लिए उनके साथ खड़ा होना होगा।

भारत ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए

मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाया। 

पहलगाम में 26 लोगों की हत्या हुई थी

पहलगाम में चार हथियारबंद आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। आतंकियों ने निहत्थे और बेगुनाह पर्यटकों को निशाना बनाया था। उन्होंने धर्म पूंछकर लोगों की हत्या की थी। इसके बाद से कश्मीर में पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ। लोगों ने होटल और फ्लाइट्स की बुकिंग कैंसिल कर दी। वहीं, बेगुनाह लोगों की मौत से पूरे देश में आक्रोश का माहौल था। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा था कि गुनहगारों को चुन-चुन कर सजा दी जाएगी। अब भारतीय सेना ने चुनकर आतंकियों के नौ ठिकानों पर हमला किया है।

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More