May 8, 2025 1:50 am

May 8, 2025 1:50 am

Search
Close this search box.

पर्यटकों की जान बचाने की कोशिश में सैयद ने गंवाई थी जान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आया भाई का बयान

सैयद आदिल हुसैन शाह का भाई
Image Source : ANI
सैयद आदिल हुसैन शाह का भाई

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया। भारतीय सेना की इस एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान को मुंह-तोड़ जवाब मिल गया होगा। आपको याद दिला दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक स्थानीय निवासी ने पर्यटकों की जान बचाने की कोशिश की थी और वो मारा गया था। जान गंवाने वाले इस शख्स का नाम सैयद आदिल हुसैन शाह था। ऑपरेशन सिंदूर पर सैयद के भाई का रिएक्शन सामने आया है।

सैयद के भाई का बयान

सैयद आदिल हुसैन शाह के भाई ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री समेत केंद्र और राज्य सरकार का भी शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि निहत्थे मासूमों का कत्ल करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ एकदम ठीक कदम उठाया गया है, जिन लोगों ने इस हमले में अपनी जान गंवाई, उनका बदला लिया गया है। सैयद के भाई ने भारतीय सेना, सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भरोसा जताया।

मसला जड़ से खत्म होना चाहिए

सैयद के भाई ने आगे कहा कि जिन 26 निहत्थे लोगों को मारा गया था, उनका आज बदला लिया गया है और उन सभी लोगों की आत्मा को इस बदले से शांति मिलेगी। उनसे जब सवाल किया गया कि क्या और स्ट्राइक होनी चाहिए तो उन्होंने जवाब में कहा कि इस मसले को जड़ से खत्म कर देना चाहिए क्योंकि इस तरह से बार-बार निहत्थे और मासूम लोगों का कत्ल नहीं होना चाहिए।

भारतीय सेना पर जताया गर्व

ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार से अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। हर भारतीय को सेना पर गर्व महसूस हो रहा है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना के हमले में 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था और लगभग 15 दिनों के अंदर ही बीती रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर हमला बोल दिया।

 

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More