
प्रवेश वर्मा, आतिशी
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पानी की कमी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया और दोनों दलों ने एक-दूसरे पर मिसमैनेजमेंट तथा गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया। भाजपा की दिल्ली इकाई ने उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना को एक ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि पंजाब की ‘आप’ सरकार दिल्ली चुनाव में पार्टी (आप) को मिली हार के बाद ‘‘अन्य राज्यों को भाखड़ा नहर के पानी की आपूर्ति में कटौती की घोषणा करके दिल्ली को बनावटी जल संकट में धकेल रही है।’’
सस्ती राजनीति का आरोप
‘आप’ ने भाजपा के इन आरोपों का पुरजोर खंडन किया और पार्टी पर ‘‘सस्ती राजनीति’’ करने का आरोप लगाया। दोनों दलों के बीच पानी के मुद्दे पर यह तकरार हरियाणा एवं पंजाब के बीच जल विवाद के बीच शुरू हुई है जब पंजाब ने भाखड़ा बांध से पानी छोड़ने से इनकार कर दिया था। दिल्ली को प्रतिदिन लगभग 1,005 मिलियन गैलन (एमजीडी) कच्चा पानी मिलता है, जिसमें से अधिकांश पानी हरियाणा से आता है, जिसमें लगभग 60 प्रतिशत या 613 एमजीडी शामिल है।
केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन
भाजपा नेताओं ने ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल के फिरोज शाह रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने दावा किया कि राजनीति से प्रेरित है और इसका उद्देश्य राजधानी में ‘आप’ को मिली हार के बाद प्रशासन को अस्थिर करना है। ज्ञापन में कहा गया, ‘‘भाखड़ा बांध नहर में पानी की कोई कमी नहीं है, फिर भी पंजाब सरकार ने आपूर्ति में भारी कटौती की घोषणा की है।’’ इसमें कहा गया, ‘‘यह दिल्लीवासियों को दंडित करने की अरविंद केजरीवाल की चाल है।’’ इस ज्ञापन पर भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद योगेंद्र चंदोलिया, बांसुरी स्वराज, मनोज तिवारी, कमलजीत सहरावत, रामवीर सिंह बिधूड़ी और प्रवीण खंडेलवाल ने हस्ताक्षर किए।
राजनीतिक प्रतिशोध पर अधिक ध्यान दे रहे आप नेता-बीजेपी
प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले सचेदवा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि वह दिल्ली के जल हितों को क्यों कमजोर कर रहे हैं। उनके काम गंभीर सवाल उठा रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे वह राष्ट्रीय हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि वह दिल्ली के लोगों के लिए जल सुरक्षा सुनिश्चित करने की बजाय चुनाव में मिली हार के बाद राजनीतिक प्रतिशोध पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।’’
दिल्ली का जल स्रोत पंजाब में नहीं-आप
‘आप’ के नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली का जल स्रोत पंजाब में नहीं है। ‘आप’ के राज्यसभा के सदस्य संजय सिंह ने कहा, ‘‘पंजाब ने कोई भेदभाव नहीं किया है। अगर हरियाणा को और पानी चाहिए तो प्रधानमंत्री को पाकिस्तान जाने वाला पानी हरियाणा की तरफ मोड़ देना चाहिए।’’ जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने पंजाब सरकार पर दिल्ली को उसके हिस्से का पानी न देने की साजिश रचने का मंगलवार को आरोप लगाया। वर्मा ने कहा कि दिल्ली में पिछले छह दिनों से लगातार पानी की कम आपूर्ति की जा रही है। पहले, एक मई को 88 क्यूसेक और फिर पांच मई को 130 क्यूसेक कम आपूर्ति की गई।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए वर्मा के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा एक वीडियो में कहा, ‘‘उन्हें (भाजपा) यह भी नहीं पता कि दिल्ली का पानी सिर्फ दो नदियों यमुना और गंगा से आता है और दोनों ही पंजाब से होकर नहीं गुजरती हैं। इसलिए पंजाब दिल्ली का पानी नहीं रोक सकता।’’ आतिशी ने कहा, ‘‘दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा को इस्तीफा दे देना चाहिए।
