
सांकेतिक फोटो।
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने कुछ ही घंटे पहले पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया है। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है और मिसाइल स्ट्राइक किया है जिसमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं। भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने सीमा पर हलचल तेज कर दी है। पाकिस्तान की हरकतों को देखते हुए भारतीय सेना भी पूरी तरह से तैयार है।
जैसलमेर में बॉर्डर के पास हलचल तेज
राजस्थान के जैसलमेर में बॉर्डर के पार पाकिस्तान के पन्नो अकील क्षेत्र में पाकिस्तानी की ओर से बड़ी हलचल देखी जा रही है। ऐसे में भारतीय सेना भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। पहले से इस पोस्ट में सेना की एक डिवीजन तैनात है। वहीं, अब सैन्य हलचल का इनपुट मिला है तो सेना ने तैनाती और ज्यादा बढ़ा दी है।
LoC पर पाकिस्तान ने चलाई तोप
पाकिस्तानी सेना ने 06-07 मई 2025 की रात को मनमाने तरीके से जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से गोलीबारी और तोपखाने से फायरिंग की है। भारतीय सेना ने कहा है कि वह पाकिस्तान की हिमाकत का उचित तरीके से जवाब दे रही है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल पर करीबन 70 पोस्ट से भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों पर और लोगों के घरों को निशाना बना रहा है। तोपो के जरिए भी फायरिंग हो रही है।
