May 7, 2025 10:23 pm

May 7, 2025 10:23 pm

Search
Close this search box.

गुलपुर में भी आतंकी ठिकाने पर बरसीं भारतीय मिसाइलें, पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका

Operation Sindoor, Indian Army, PoK, Hafiz Saeed, Masood Azhar
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL
गुलपुर में आतंकी ठिकाना तबाह किया गया है।

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला ले लिया है। पाकिस्तान और PoK में आतंकवादियों के 9 ठिकानों को इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के ज्वाइंट ऑपरेशन में तबाह कर दिया गया है। भारत की सेनाओं ने रात करीब 1 बजकर 28 मिनट पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और लाहौर में आतंकवादी हाफिज सईद और बहावलपुर में आतंकी मसूद अजहर के ठिकानों को तबाह कर दिया। भारतीय सेना ने जिन 9 जगहों पर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है उनमें गुलपुर भी शामिल है। गुलपुर LOC से पैंतीस किलोमीटर दूर है। खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी थी कि इसी जगह पर पुंछ में 2023 में हुए हमले की साजिश रची गई थी।

LoC के पास ही मौजूद है गुलपुर

गुलपुर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली जिले में एक छोटा-सा शहर है। यह कोटली शहर के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है और कोटली-मीरपुर और कोटली-रावलपिंडी सड़क के जंक्शन पर पड़ता है। गुलपुर LoC के पास ही स्थित है और एक पहाड़ी इलाका है। यह क्षेत्र सामरिक दृष्टि से संवेदनशील है और यहां पर भी कई आतंकी कैंपों के होने की बात सामने आई थी। भारत द्वारा की गई कार्रवाई में गुलपुर में स्थित आतंकी कैंप भी बुरी तरह तबाह हुए हैं। इस इलाके से अक्सर पाकिस्तान की सेना सीजफायर का उल्लंघन करती रहती है जिसका भारत की सेना माकूल जवाब देती रहती है।

भारत की जमीन से किए गए हमले

बता दें कि भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने अपने अत्याधुनिक सटीक हमले वाले हथियारों, जिनमें लॉइटरिंग मुनिशन (लंबे समय तक हवा में रहकर हमला करने वाले हथियार) शामिल थे, का इस्तेमाल करके पाकिस्तान और PoK में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले किए। खुफिया एजेंसियों ने इन आतंकी शिविरों के सटीक स्थान की जानकारी प्रदान की थी और ये हमले पूरी तरह से भारत की जमीन से अंजाम दिए गए। भारतीय सेनाओं ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के सरगनाओं को, जो भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल थे, निशाना बनाने के लिए रणनीतिक रूप से हमले की जगहों का चुनाव किया था।

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More