May 8, 2025 1:42 pm

May 8, 2025 1:42 pm

Search
Close this search box.

गुरुवार को जम्मू कश्मीर के इन इलाकों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, एहतियातन लिया गया फैसला

School
Image Source : FILE PHOTO
स्कूल

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तानी आतंकियों के नौ ठिकाने तबाह कर दिए हैं। इसके बाद से बौखलाया पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना और सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर हैं। इस बीच जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में गुरुवार (8 मई) को स्कूल कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए कल 8 मई को बारामुल्ला, कुपवाड़ा और गुरेज में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। अवंतीपोरा और श्रीनगर एयरपोर्ट के आसपास के स्कूल भी बंद रहेंगे। एहतियात के तौर पर यह निर्देश जारी किया गया है।

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में चार आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कठोर फैसले लेते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए थे और राजदूतों की संख्या कम करने के साथ ही सिंधु जल समझौता खत्म कर दिया था। इसके बाद से बौखलाया पाकिस्तान सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रहा है।

भारत ने 100 से ज्यादा आतंकी मारे

भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। भारत के मिसाइल हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत की कार्रवाई के बाद से पाकिस्तानी सेना ने आम लोगों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। इसमें सात लोगों की मौत और 38 लोगों के घायल होने की खबर है। पाकिस्तान की तरफ से दोबारा कायराना हरकत की जा सकती है। ऐसे में एहतियातन स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही आम लोगों को हमलों से बचने के लिए मॉक ड्रिल कराई गई है। कई शहरों में ब्लैकआउट भी किया गया, ताकि हवाई हमले के दौरान दुश्मन के विमानों से आम लोगों को बचाया जा सके।

 

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More