May 8, 2025 8:31 pm

May 8, 2025 8:31 pm

Search
Close this search box.

‘कांधार हाईजैक’ एक्टर का अजहर मसूद पर फूटा गुस्सा, बोले- ‘इससे भी खतरनाक सजा का है हकदार’

Vijay Verma
Image Source : INSTAGRAM
विजय वर्मा

भारत ने बीती परात पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। भारतीय सेना के जांबाज सिपाहियों ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की और 100 से ज्यादा आतंकियों को दोजख में भेज दिया। अब इस हमले को लेकर बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। ‘कांधार हाईजैक’ सीरीज के एक्टर विजय वर्मा ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें विजय वर्मा ने कहा कि अजहर मसूद को इससे ज्यादा कड़ी सजा मिलने की जरूरत है। ऑपरेशन सिंदूर के हिस्से के रूप में भारतीय सेना ने बहावलपुर पर हमला किया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गए। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हमले का एक वीडियो साझा करते हुए, अभिनेता विजय वर्मा ने लिखा, ‘अपनी दवा खुद चखें।’ उन लोगों को जवाब देते हुए, ‘डार्लिंग्स’ अभिनेता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक नोट साझा किया, जिसमें कहा गया था कि मसूद अजहर ने जो किया है, उसके लिए उसे और भी कठोर सजा मिलनी चाहिए। ‘उन लोगों के लिए जो पिछली कहानी से भड़के हुए हैं, मसूद अजहर को और भी कठोर सजा मिलनी चाहिए। कठोर अपराधी। साला 1999 में IC814 अपहरण के साथ न्याय से बच गया।’ 

मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों की मौत

मसूद अज़हर के हवाले से दिए गए बयान के अनुसार, बहावलपुर में हुए हमले में मारे गए लोगों में उसकी बड़ी बहन और उसका पति, एक भतीजा और उसकी पत्नी, एक और भतीजी और उसके विस्तारित परिवार के पांच बच्चे शामिल थे। माना जाता है कि मसूद अज़हर कई आतंकी हमलों के पीछे है, जिसमें संसद पर हमला, पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला और 2019 का आत्मघाती हमला शामिल है, जिसमें दक्षिण कश्मीर में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। 

कांधार हाईजैक का भी आरोपी था अजहर मसूद

अजहर मसूद 1999 में कंधार में इंडियन एयरलाइंस के विमान के अपहरण के बाद भारतीय अधिकारियों द्वारा रिहा किए गए तीन आतंकवादियों में से एक था। रिहा होने के बाद, मसूद अज़हर पाकिस्तान चला गया और एक नया आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद बनाया। 7 मई की सुबह भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया। भारतीय सेना का यह हमला 22 अप्रैल को हुए भयानक पहलगाम हमले के जवाब में था।

Latest Bollywood News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More