May 8, 2025 8:09 pm

May 8, 2025 8:09 pm

Search
Close this search box.

आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत को मिला फ्रांस का साथ, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बोले- हम इंडिया का समर्थन करते हैं

PM Modi and Emanual macron
Image Source : PTI
पीएम मोदी और इमैनिएल मैक्रों

भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। इसके बाद से लगातार अलग-अलग देशों ने भारत का समर्थन किया है। फ्रांस ने भी कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह भारत के साथ खड़ा है और भारत का समर्थन करता है। फ्रांस के यूरोप और विदेश मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और भारत के साथ अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि फ्रांस आतंकवादी समूहों के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन करता है।

प्रवक्ता ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया घटनाक्रमों को लेकर फ्रांस बेहद चिंतित है। वह तनाव कम करने और नागरिकों की सुरक्षा की अपील करता है। उन्होंने कहा कि यूरोप और विदेश मामलों का मंत्रालय स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और इस्लामाबाद और नई दिल्ली में उनके दूतावास उनके नागरिकों की सहायता के लिए तैयार हैं।

भारत ने 100 से ज्यादा आतंकी मारे

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकियों के नौ ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया। इन हमलों में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। पाकिस्तान की तरफ से भी इन हमलों की पुष्टि की गई है, लेकिन अब तक आतंकियों की मौत का कोई स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आया है। भारत ने जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के ठिकानों पर हमला किया। भारत की तीनों सेनाओं के आधुनिक हथियारों की मदद से यह हमला किया गया था, जिसमें रॉकेट भी शामिल थे। वहीं, कुछ जगहों पर ड्रोन से बम गिराए गए। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया।

पहलगाम में 26 लोगों की हत्या हुई थी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में चार हथियारबंद आतंकियों ने 26 निहत्थे और बेगुनाह लोगों की हत्या कर दी थी। आतंकियों ने लोगों की हत्या करने से पहले उनका धर्म भी पूछा था। इस घटना के बाद से पूरे देश में आक्रोश भर गया था। पीएम मोदी ने आतंकियों को चुन-चुन कर मारने की बात कही थी। अब आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है।

Latest World News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More