May 8, 2025 9:17 pm

May 8, 2025 9:17 pm

Search
Close this search box.

आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद अलर्ट, 300 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, 25 एयरपोर्ट बंद

Air india plane
Image Source : FILE PHOTO
एयर इंडिया प्लेन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने बुधवार सुबह पाकिस्तानी आतंकियों के नौ ठिकाने तबाह कर दिए। इसके बाद से देश के सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं। एहतियातन 25 एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। इस वजह से 300 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं। एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइनों ने कई एयरपोर्ट से अपनी सेवाएं रद्द कर दी हैं। 

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कम से कम 25 एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इन एयरपोर्ट में श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल हैं। वहीं, एयरलाइनों ने विभिन्न एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 300 से अधिक फ्लाइट रद्द कर दी हैं। 

सबसे ज्यादा असर इंडिगो पर

इंडिगो ने हवाई क्षेत्र प्रतिबंध के कारण 10 मई की सुबह तक अमृतसर और श्रीनगर समेत विभिन्न घरेलू एयरपोर्ट से 165 से अधिक फ्लाइट रद्द कर दी हैं। सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की की करीब 140 फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं। एयरलाइन ने कहा, “जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट 10 मई को भारतीय समयानुसार 5:29 बजे तक रद्द की जा रही हैं, क्योंकि विमानन अधिकारियों ने इन एयरपोर्ट को बंद करने की अधिसूचना जारी की है।” 

टिकट का पूरा रिफंड मिलेगा

एयर इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि इस दौरान यात्रा के लिए टिकट लेने वाले यात्रियों को दोबारा टिकट बुक करने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। टिकट कैंसिल करने पर भी पूरा रिफंड मिलेगा। इंडिगो ने कहा, “हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों पर सरकारी अधिसूचना के कारण, कई एयरपोर्ट (अमृतसर, बीकानेर, चंडीगढ़, धर्मशाला, ग्वालियर, जम्मू, जोधपुर, किशनगढ़, लेह, राजकोट और श्रीनगर) से इंडिगो की 165 से अधिक फ्लाइट 10 मई 2025 को भारतीय समयानुसार 5:29 बजे तक रद्द की गई हैं।” एयरलाइन ने यह भी कहा कि जिन यात्रियों की फ्लाइट प्रभावित हुई हैं, वे अगली उपलब्ध उड़ान पर बुकिंग को पुनर्निर्धारित कर सकते हैं या बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपनी बुकिंग रद्द करने का विकल्प चुन सकते हैं, और उन्हें पूरा रिफंड दिया जाएगा। इंडिगो रोजाना करीब 2,200 फ्लाइट संचालित करती है।

एक्स पर एक अपडेट में, स्पाइसजेट ने कहा कि मौजूदा स्थिति के कारण, लेह, श्रीनगर, जम्मू, धर्मशाला, कांडला और अमृतसर से आने-जाने वाली फ्लाइट 10 मई को सुबह 5:29 बजे तक रद्द कर दी गई हैं। इसमें कहा गया है कि प्रभावित यात्री पूरा रिफंड या उपलब्धता के अनुसार दूसरी फ्लाइट का विकल्प चुन सकते हैं। बुधवार को विदेशी एयरलाइन सहित विभिन्न एयरलाइनों द्वारा दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली करीब 140 फ्लाइट रद्द कर दी गईं। इनमें 65 फ्लाइट दिल्ली आ रही थीं, जबकि 66 यहां से जाने वाली थीं। (इनपुट- पीटीआई)

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More