May 6, 2025 2:23 pm

May 6, 2025 2:23 pm

Search
Close this search box.

UP में भारी बारिश और तूफान के अलर्ट, मदद के लिए CM योगी ने जारी किए निर्देश

मौसम विभाग के अलर्ट पर सीएम योगी ने जारी किए निर्देश
Image Source : PTI
मौसम विभाग के अलर्ट पर सीएम योगी ने जारी किए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मौसम के मिजाज में बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में 10 मई तक भारी बारिश और तूफान की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रकार का नुकसान होता है, तो तुरंत अनुग्रह राशि वितरित की जाए।

सीएम योगी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि वे फसल नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वे करें और रिपोर्ट सरकार को भेजें, ताकि इस पर आगे की कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही, उन्होंने जलभराव की स्थिति में प्राथमिकता से जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए।

20 से अधिक जिलों के लिए चेतावनी

मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद समेत करीब 20 से अधिक जिलों में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इस दौरान पूर्वांचल से पश्चिम संभाग तक के तमाम जिलों में तेज बारिश होने के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालयी क्षेत्र में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से प्रदेश में 10 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। उसके बाद फिर से गर्मी का सिलसिला शुरू हो सकता है।

इन जिलों के लिए मौसम अपडेट

आज जिन शहरों में झोंकेदार हवाएं चलने की उम्मीद है, उनमें संतरविदास नगर, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, औरैया, जालौन, इटावा, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर और उसके आस-पास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलेंगी। इसके अलावा लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और बिजनौर में बादल गरजने और बिजली चमकने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-

बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, चौथे दिन ही आंकड़ा एक लाख के पार

आज ही के दिन आतंकी अजमल कसाब को सुनाई गई थी फांसी की सजा, पाकिस्तान को लगी थी मिर्ची

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More