May 6, 2025 11:00 pm

May 6, 2025 11:00 pm

Search
Close this search box.

प्यास लगी तो अब कुआं खोदेगा पाकिस्तान, युद्ध का खतरा मंडराने पर करने जा रहा ये काम

Pakistani Army

Photo:FILE पाकिस्तानी फौज

India-Pakistan War: पहलगाम हमले के बाद भारत की सख्ती का असर पाकिस्तान पर साफ दिखाई दे रहा है। युद्ध के बादल मंडराने के बाद उसे कुछ दिख नहीं रहा कि वो क्या करें? घबराहट, डर और बेचैनी के बीच हर दिन उसके नेता उलूल-जुलूल बयान जरूर दे रहे हैं लेकिन वह भारत के इस कहर से बचें उन्हें समझ में नहीं आ रहा है। अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान अपने रक्षा बजट में 18 प्रतिशत की वृद्धि करेगा। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान का यह कदम ठीक वैसा है, जैसा प्यास लगने पर कुआं खोदने की तैयारी करना। अब रक्ष बजट बढ़ाने से पाकिस्तान को क्या फायदा मिलेगा यह समझ से पड़े है। 

रक्षा बजट 2,500 अरब रुपये करने की तैयारी 

मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की गठबंधन सरकार भारत के साथ तनाव के कारण अगले बजट में रक्षा खर्च में 18 प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 2,500 अरब रुपये से अधिक करने की तैयारी कर रही है। सरकार एक जुलाई से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष से पहले जून के पहले सप्ताह में 2025-26 का बजट पेश करने की तैयारी में है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बजट मामलों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी आर्थिक टीम से मुलाकात की। 

भारत से बढ़े तनाव के बाद रक्षा बजट में वृद्धि 

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने प्रमुख सहयोगी पीपीपी के साथ लगभग 17,500 अरब रुपये के नए बजट ढांचे को साझा किया, जो रक्षा व्यय में 18 प्रतिशत की वृद्धि पर सहमत हो गई है। समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से कहा कि भारत के साथ हाल ही में बढ़े तनाव के कारण पीएमएल-एन और पीपीपी के बीच रक्षा बजट बढ़ाने पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सुरक्षा खतरों के मद्देनजर पीपीपी ने रक्षा बजट को 18 प्रतिशत बढ़ाकर 2,500 अरब रुपये से अधिक करने के प्रस्ताव का समर्थन किया। 

चालू वित्त वर्ष (2024-25) में सरकार ने रक्षा खर्च के लिए 2,122 अरब रुपये आवंटित किए, जो कि पिछले वित्त वर्ष (2023-24) के लिए बजट में रखे गए 1,804 अरब रुपये से 14.98 प्रतिशत अधिक है। वार्षिक व्यय का दूसरा सबसे बड़ा घटक कर्ज भुगतान के बाद रक्षा क्षेत्र का खर्च है। चालू वर्ष में, कर्ज भुगतान के लिए आवंटित 9,700 अरब रुपये देश का सबसे बड़ा खर्च है। 

Latest Business News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More