May 6, 2025 11:46 am

May 6, 2025 11:46 am

Search
Close this search box.

‘पंचायत’-‘दुपहिया’ नहीं, ओटीटी पर अब ये सीरीज मचाएगी धूम, रिलीज का बेसब्री से इंतजार

Gram Chikitsalay OTT
Image Source : INSTAGRAM
पंचायत से भी बेहतरीन है ये सीरीज

ओटीटी पर लोगों के बीच सीरीज देखना का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। हर दिन, हर हफ्ते, हर महीने  क्राइम-थ्रिलर, सस्पेंस-थ्रिलर से लेकर हॉरर और कॉमेडी कंटेंट पर बेस्ड कंटेंट रिलीज होता है, जिसमें से कुछ दस्तक देते ही लोगों की पसंदीदा बन जाती है तो वहीं कुछ की कहानी इतनी दमदार होती है कि दर्शक उसकी रिलीज का इंतजार करते हैं। अगर आप ओटीटी पर ‘पंचायत’ और ‘दुपहिया’ जैसी कोई बेहतरीन नई सीरीज देखने चाहते हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी सीरीज लेकर आए है, जिसे आप इस हफ्ते बिना बोर हुए कई बार देख सकते हैं। इसकी कहानी बाकी सीरीज से बहुत अलग है। द वायरल फीवर (TVF) के बैनर तले बनी है इस नई सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा ने तैयार किया है।

पंचायत 4 नहीं, अब इस सीरीज की रिलीज का इंतजार

अमेजॉन प्राइम वीडियो पर एक नई वेब सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसकी कहानी एक गांव की है, जिसमें देखने को मिलता है कि कैसे एक योग्य डॉक्टर कभी ग्रामीणों की शंका, कभी दवाओं की कमी तो कभी स्थानीय राजनीति की उलझनों से निपटने की कोशिश करता है। इन मुश्किलों के बीच डॉ. प्रभात ग्रामीणों का विश्वास जीतने और अपनी उपयोगिता साबित करने की चुनौती स्वीकार करते हैं हुए सब कुछ सही करने की कोशिश करते दिखाई देगा। वह इस गांव में बदलाव ला पाएगा? यह देखने के लिए आपको सीरीज की रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा।

पंचायत को टक्कर देने आई ग्राम चिकित्सालय

‘ग्राम चिकित्सालय’ में अमोल पाराशर और विनय पाठक लीड रोल में हैं। सीरीज में आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह भी हैं। ‘ग्राम चिकित्सालय’ का प्रीमियर 9 मई को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। इस ओरिजिनल सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा ने क्रिएट किया है। कहानी वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखी है। निर्देशन राहुल पांडे का है। ये ‘पंचायत’ की तरह पांच भाग में आएगी। इस शो को जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज ‘पंचायत’ के मेकर्स ने ही बनाया है, इसलिए इसे देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। इसमें शहर के डॉक्टर प्रभात की जर्नी देखने को मिलेगी जो एक दूरदराज के गांव में आता है।

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More