May 6, 2025 10:00 am

May 6, 2025 10:00 am

Search
Close this search box.

दिल्ली मेट्रो में हथियारों के ले जाने को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, RTI में ये जानकारी आई सामने

Big disclosure about carrying weapons in Delhi Metro this information came to light in RTI
Image Source : PTI
प्रतीकात्मक तस्वीर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मेट्रो नेटवर्क को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जो कि बेहद चिंताजनक है। दिल्ली पुलिस ने सतर्कत अभियानों के दौरान दो साल और तीन महीने में शहर के अलग-अलग मेट्रो स्टेशन से 6 पिस्तौल, 16 गोलियां, 31 कारतूस और 14 कारतूस बरामद किए हैं। दरअसल सूचना के अधिकार यानी आरटीआई के तहत यह जानकारी साझा की गई है। आरटीआई अधिनियम द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की मेट्रो इकाई ने इस साल 15 मार्च तक अभियान के दौरान सात कारतूस और एक देसी पिस्तौल जब्त की है।

दिल्ली मेट्रो को लेकर आरटीआई में बड़ा खुलासा

आरटीआई द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2024 में पुलिस ने 12 गोलियां, आठ कारतूस और चार कारतूस जब्त किए थे। इसके अलावा पुलिस ने इसी दौरान तीन देसी पिस्तौल समेत चार चार पिस्तौल जब्त की। वहीं वर्ष 2023 से 2024 तक बरामद की गई पिस्तौल की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं गोला बारूद की बरामदगी की संख्या में कमी हुई है। पिछले कुछ वर्ष की तुलना में 2024 में पिस्तौल बरामदगी की संख्या में वृद्धि हुई, जबकि 2023 में पुलिस ने एक ही देसी पिस्तौल जब्त की थी। आरटीआई से पता चला कि इस अवधि के दौरान कम गोला-बारूद बरामद हुआ, जबकि साल 2023 में चार गोलियों, 23 से अधिक कारतूस सहित 30 गोला बारूद बरामद किए गए हैं।

क्या बोले पुलिस अधिकारी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह देश के सबसे व्यस्त सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क में से एक है, लेकिन यह बरामदगी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्टेशन पर पुलिस द्वारा उठाए गए कड़े सुरक्षा उपायों का परिणाम है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने सुरक्षा बढ़ा दी है और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि दिल्ली मेट्रो में कोई आपराधिक गतिविधि न हो। हम सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं और उन्हें सुरक्षित माहौल प्रदान करना चाहते हैं।’’

(इनपुट-भाषा)

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More