May 6, 2025 9:50 am

May 6, 2025 9:50 am

Search
Close this search box.

इजरायल और यमन के बीच शुरू हुआ “महाभीषण युद्ध”, IDF के विनाशकारी हमले से कांप उठा आसमान; देखें VIDEO

यमन पर इजरायल का महाविनाशकारी हमला।
Image Source : X
यमन पर इजरायल का महाविनाशकारी हमला।

येरूशलम: इजरायल और यमन के हूतियों के बीच अब महाभीषण युद्ध का आगाज हो चुका है। इजरायली सेना ने यमन की ओर से तेल-अवीव हवाई अड्डे पर किए गए ताकतवर मिसाइल हमले का महाविनाशकारी जवाब दिया है। इजरायली सेना (आईडीएफ) के हमले से यमन की धरती सिहर उठी और आसमान थर्रा गया है। यह हमला इतना अधिक विनाशकारी था कि बमों की गड़गड़ाहट से पूरे यमन में हाहाकार मच गया है। आग की लाल रंग वाली लपटें यमन के आसमान को चूम रही हैं। 

इजरायल के इस महाभीषण हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर ही इसकी भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इजरायल की सेना ने बताया कि उसने यमन में लाल सागर के किनारे स्थित होदेदा शहर में हूती विद्रोहियों के खिलाफ एक साथ कई फाइटर जेटों से बड़े हवाई हमले किए। यह हमला ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा इजरायल के मुख्य हवाई अड्डे पर मिसाइल दागे जाने के एक दिन बाद किया गया।

बड़ी संख्या में मौतों की आशंका

इजरायल की ओर से किए गए इस बड़े हवाई हमले में सैकड़ों हूतियों समेत अन्य लोगों की मौत की आशंका है। हालांकि अभी तक मौतों का आंकड़ा सामने नहीं आया है। इजरायली हमले के कई डरावने वीडियो सोशल मीडिया पर विभिन्न हैंडल से शेयर किए गए हैं, जिसे देखकर इसकी भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।  हूती विद्रोहियों के मीडिया कार्यालय ने कहा कि अमेरिका और इजरायल ने सोमवार दोपहर कम से कम छह हमले किए, जो महत्वपूर्ण होदेदा बंदरगाह को निशाना बनाकर किए गए। विद्रोहियों ने कहा कि अन्य हमलों में होदेदा प्रांत के बाजिल जिले में एक सीमेंट फैक्टरी को निशाना बनाया गया।

एक साथ बरसाये 50 से ज्यादा शक्तिशाली बम

इजरायली सेना ने यमन के होदेदा शहर पर एक साथ 50 से ज्यादा शक्तिशाली इजरायली बम बरसाये। इन हमलों से यमन में हाहाकार मच गया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस पूरे ऑपरेशन को लाइव देखा। उन्होंने प्रण लिया है कि फिलिस्तीन में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के बाद अब यमन के हूतियों का इजरायली सेना सर्वनाश करके ही दम लेगी। 

 

Latest World News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More