May 6, 2025 11:58 am

May 6, 2025 11:58 am

Search
Close this search box.

आगरा में एनकाउंटर, लूट के बाद ज्वेलर की हत्या मामले में आरोपी को किया ढेर

एनकाउंटर में आरोपी ढेर।
Image Source : INDIA TV
एनकाउंटर में आरोपी ढेर।

आगरा: उत्तर प्रदेश पुलिस को खुली चुनौती देते हुए आगरा में चार दिन पहले एक ज्वेलर की दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं बेखौफ अपराधियों ने दुकान के मलिक की भी गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। इसी क्रम में पुलिस ने आज सुबह घटना से जुड़े एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। 

पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

दरअसल, आगरा के ज्वेलरी शोरूम में लूट के बाद कारोबारी की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। घटना के चार दिन बाद सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में इसका मुख्य आरोपी मारा गया। इस आरोपी ने दिनदहाड़े बालाजी ज्वैलर्स में अपने साथियों के साथ धावा बोला था। वहीं लूट के दौरान विरोध करने पर शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात के बाद पूरे शहर में दहशत फैल गई थी। वहीं आज सुबह पुलिस के साथ आरोपी की मुठभेड़ हो गई। सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में बदमाश अमन को गोली लग गई। गोली लगने के बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

लूट के दौरान की ज्वेलर की हत्या

बता दें कि शुक्रवार को सिकंदरा थाना क्षेत्र में स्थित बालाजी ज्वैलर्स में लूट के दौरान कारोबारी विनय चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी अमन अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचा था। दिनदहाड़े हुए इस हमले में बदमाशों ने शोरूम से लाखों रुपये की ज्वैलरी लूटी और विरोध करने पर मालिक को गोली मार दी थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की थी।

पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी

वहीं आगरा के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि ज्वेलर योगेश चौधरी की हत्या के मुख्य वांछित अभियुक्त अमन के साथ आगरा पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अभियुक्त अमन घायल हुआ, जिसे तत्काल अस्पताल भेजा गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में विविध पक्षों एवं मानवाधिकार आयोग को सूचना दी जा रही है। (इनपुट- अंकुर कुमड़िया)

यह भी पढ़ें- 

UP: 8वीं की छात्रा और टीचर का होटल के कमरे में मिला शव, जहर खाकर दी जान

UP में भारी बारिश और तूफान के अलर्ट, मदद के लिए CM योगी ने जारी किए निर्देश

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More