May 7, 2025 4:42 am

May 7, 2025 4:42 am

Search
Close this search box.

अटारी बॉर्डर पर मेरठ की सना से अलग हुए बेटा-बेटी, पति को सौंपे जिगर के टुकड़े; फूट-फूटकर रोयी

meerut sana
Image Source : SOCIAL MEDIA
मेरठ की सना नहीं जा पाई पाकिस्तान।

उत्तर प्रदेश के मेरठ की सना अटारी बॉर्डर पर अपने 2 मासूम बच्चों को पाकिस्तानी पति को सौंपने के बाद फूट-फूट कर रोयी। पाकिस्तान के कराची निवासी एक डॉक्टर से विवाह करने वाली सना को बच्चों से अटारी सीमा पर जुदा होना पड़ा। सना के साथ गए उसके परिजनों ने मंगलवार को बताया कि पाकिस्तानी नागरिकता धारक बच्चों को सीमा पार भेजने के बाद सना फूट-फूट कर रो पड़ी।

पहलगाम हमले के बाद कार्रवाई

अधिकारियों के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले माह 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 नागरिकों के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को स्वदेश भेजने के केंद्र सरकार के फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया तभी शुरू हो गई थी। सरकारी निर्देश के अनुसार जो पाक नागरिक जिले में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे हैं वही नागरिक यहां रह सकेंगे, लेकिन अल्‍पकालिक वीजा पर आये पाकिस्‍तानी नागरिकों को वापस भेजा गया।

बच्चों के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट, सना अब भी भारतीय नागरिक

परिजनों ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए जाने के बाद सोमवार को सना ने अपने 3 साल के बेटे और एक साल की बेटी को अटारी सीमा पर पति को सौंपा। बच्चों के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है, जबकि सना अब भी भारतीय नागरिक हैं। सना ने कहा, “सरकार से सवाल है कि मां और बच्चों को क्यों अलग किया जा रहा है। मेरा क्या दोष है।”

2020 में हुई थी शादी

सना की शादी 2020 में कराची निवासी बिलाल से हुई थी। उनका कहना है कि पाकिस्तान की नागरिकता प्राप्त करने में अभी चार वर्ष और लगेंगे। वहीं इस बारे में पूछने पर थाना सरधना के प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि दो दिन पहले हमने सरकारी आदेश के अनुसार सना को बता दिया था कि बच्चों को वापस छोड़ आओ, जिसके बाद सना अपने बच्चो को सीमा पर कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण कर छोड़ आई है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

कल देशभर में बजेंगे जंग के सायरन, लेकिन इस तरह की फेक एडवाइजरी से रहें सावधान

राजस्थान इंटेलिजेंस का सरहद के इलाको में बड़ा अलर्ट, सरकारी कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More