May 4, 2025 6:52 pm

May 4, 2025 6:52 pm

Search
Close this search box.

The Filmy Hustle: ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट, कबीर खान का खुलासा

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर कबीर खान अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सलमान खान, करीना कपूर से लेकर कैटरीना कैफ के साथ काम किया है। कबीर ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। कबीर खान एक भारतीय फिल्म निर्देशक के अलावा स्क्रीन राइटर और सिनेमेटोग्राफर भी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में काम करके की और फिर 2006 में एडवेंचर थ्रिलर ‘काबुल एक्सप्रेस’ (2006) के साथ फीचर फिल्म निर्देशन के तौर पर शुरुआत की। उन्हें ‘न्यूयॉर्क’ (2009), ‘एक था टाइगर’ (2012), ‘बजरंगी भाईजान’ (2015) और ’83’ (2021) के निर्देशन के लिए जाना जाता है। 2024 में रिलीज उनकी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ (2024) को भी अच्छे रिव्यू मिले थे। ’83’ के बाद यह उनकी दूसरी स्पोर्ट्स बायोपिक थी। कबीर खान ने इंडिया टीवी के ‘द फिल्मी हसल’ पॉडकास्ट में ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल न बनाने की वजह बता दी है।

‘बजरंगी भाईजान’ का क्यों नहीं बनेगा सीक्वल

कबीर खान ने अपनी पढ़ाई से लेकर करियर तक, के बार में कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज के अवाला दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में पढ़ाई कर चुके हैं। अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने जाने-माने पत्रकार सईद नकवी के साथ काम किया था। फिल्म निर्माता बनने से पहले उन्होंने सईद नकवी के साथ कैमरामैन और निर्देशक के तौर पर काम किया और कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को कवर करते हुए दुनिया भर की यात्रा की। उन्होंने लगभग 60 देशों की यात्रा की और उनके लिए फिल्में शूट कीं। इंडिया टीवी के ‘द फिल्मी हसल’ पॉडकास्ट में कबीर खान ने ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वल न बनाने की वजह बताते हुए कहा, ‘2015 में रिलीज हुई सलमान खान और करीना कपूर स्टारर बजरंगी भाईजान की कहानी ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है, इसी वजह से दर्शक इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं जो नहीं बनेगा क्योंकि बजरंगी सच में एक बड़ा कैरेक्टर है, वह अक्सर लोगों से सुनते हैं कि वे उन्हें बड़े पर्दे पर फिर से देखना चाहते हैं।’ आगे कबीर खान ने कहा कि पहली फिल्म मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) के इर्द-गिर्द घूम रही थी वो पार्ट कंप्लीट होते ही फिल्म खत्म हो गई तो अब मुझे पता है कि इसके सीक्वल का कोई मतलब नहीं हैं।’

कबीर खान ने सलमान खान की तारीफ की

मशहूर डायरेक्टर ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा, ‘सलमान बहुत ही बेहतरीन एक्टर है उनके साथ काम करने में बड़ा मजा आता है। खास बात तो यह है कि सलमान खान ने भी मुझे बजरंगी भाईजान का सीक्वल बनाने के लिए कहा था और कुछ सुझाव भी दिए थे, लेकिन मैं उन्हें भी ये बात समझाई थी कि यह नहीं हो सकता है क्योंकि हमारे पास कुछ अच्छा नहीं है।’ फिल्ममेकर ने शेयर किया कि कहानी को आगे बढ़ाने के कई दिलचस्प तरीके हैं, लेकिन अभी स्क्रिप्ट को लेकर भी कुछ नहीं सोचा है।’

Latest Bollywood News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More