May 4, 2025 8:11 pm

May 4, 2025 8:11 pm

Search
Close this search box.

PoK में लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप की सैटेलाइट इमेज आई सामने, पहलगाम आतंकी हमले से है संबंध?

लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप की तस्वीर आई सामने

लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप की तस्वीर आई सामने

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप की तस्वीर सामने आई है। क्या इसी कैंप में ट्रेनिंग लेकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया? केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को PoK में मौजूद लश्कर के इस कैंप की सैटेलाइट इमेज मिली है। इस कैंप का नाम ‘जंगल मंगल कैंप’ है और यह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मनसेहरा जिले के अतर सीसा कस्बे में स्थित है। अतर सीसा में लश्कर का बड़ा आतंकी कैंप मौजूद है, जहां आतंकवादी ट्रेंड किए जाते हैं। ट्रेनिंग के बाद इन्हें लॉन्च पैड पर तैनात किया जाता है।

ट्रेनिंग कैंप में क्या-क्या है? तस्वीर में देखिए

सैटेलाइट इमेज के जरिए इस आतंकी कैंप की एक तस्वीर देखिए। इस ट्रेनिंग कैंप के नजदीक एक मस्जिद है। ट्रेनिंग कैंप में एक लिविंग एरिया है। कैंप में फॉरेन टेररिस्ट के लिए ट्रेनिंग कैंप है। गेस्ट मीटिंग हॉल है। लश्कर के ट्रेनिंग कैंप के पास मिलिट्री एस्टेब्लिशमेंट बिल्डिंग भी मौजूद है। हथियारों की प्रैक्टिस के लिए एक बड़ा ग्राउंड एरिया भी मौजूद है। 

पीओके में मौजूद इस जंगल मंगल आतंकी ट्रेनिंग कैंप के फगला बीआर लोकेशन पर आतंकियों और आईएसआई (ISI) के बड़े कमांडरों की बैठकें होती हैं। इन बैठकों में कई बार लश्कर का चीफ हाफिज सईद भी आता रहता है। सेटेलाइट कोऑर्डिनेट्स से इस ट्रेनिंग कैंप को लोकेट किया गया है। पीओके में मौजूद लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ट्रेनिंग कैंप, ISI और आतंकियो की मीटिंग पर लगातार नजर रखी जा रही है।

22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम आतंकी हमला 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों ने जान गंवा दी। इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे। इस हमले में महाराष्ट्र के 6 पर्यटकों की जान चली गई। कर्नाटक और गुजरात के 3-3 पर्यटकों की मौत हो गई। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 2, यूपी के 1 टूरिस्ट की मौत हो गई। बिहार, यूपी, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और मध्य प्रदेश के 1-1 पर्यटक की मौत हो गई। वहीं, नेपाल के 1 नागरिक की मौत हो गई। एक हमले में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। 

ये भी पढ़ें-

PM मोदी से मिले एयर चीफ मार्शल, 40 मिनट तक चली मीटिंग, रक्षा मामलों पर हुई चर्चा

भीषण तबाही के बीच दो हिस्सों में बंट जाएंगे ये देश, वैज्ञानिकों की चेतावनी से चौंकी दुनिया

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More