
KKR vs RR
आईपीएल 2025 का 53वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यह मुकाबला 04 मई को दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं इस मुकाबले का टॉस दोपहर 3 बजे होगा। राजस्थान की टीम इस मैच में कोलकाता का खेल खराब कर सकती है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम 10 में से 4 मैच जीत चुकी है और उनका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। 9 अंकों के साथ कोलकाता की टीम इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है। अगर कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें यहां से हर मुकाबले में जीत दर्ज करना होगा। वहीं अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। RR की टीम फिलहाल 11 मैचों में 3 जीत के साथ आठवें नंबर पर है।
KKR की टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मैच प्लेऑफ के लिहाज से बेहद जरूरी है। ऐसे में कप्तान रहाणे इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI बड़ा बदलाव करते हुए दिख सकते हैं। धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिकेटर क्विंटन डिकॉक की अंतिम 11 में वापसी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो रहमानुल्लाह गुरबाज को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा KKR की टीम में ज्यादा बदलाव होते हुए नहीं दिख रहे हैं। रिंकू सिंह की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। वह इस सीजन छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में रिंकू सिंह इस मैच में एक बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, मोईन अली, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती।
कुछ ऐसी हो सकती है राजस्थान की प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो कप्तान संजू सैमसन की वापसी हो सकती है। चोट के कारण वह पिछले 4 मुकाबलों से बाहर रहे हैं। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल का साथ देने वैभव सूयवंशी आए थे। अगर संजू फिट होकर वापस टीम में आते हैं तो उनकी जगह बाहर कौन होगा ये देखना बेहद दिलचस्प होगा। इसके अलावा टीम अपनी बेंच स्ट्रैंथ भी आजमा सकती है। फजलहक फारूखी की जगह क्वेना मफाका को मौका दिया जा सकता है।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी/संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका
