May 4, 2025 3:26 pm

May 4, 2025 3:26 pm

Search
Close this search box.

सिंगापुर के आम चुनाव में प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की पार्टी ने दर्ज की बंपर जीत, पीएम मोदी ने दी बधाई

आम चुनाव में भारी जीत दर्ज करने के बाद सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग।
Image Source : AP
आम चुनाव में भारी जीत दर्ज करने के बाद सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग।

सिंगापुर/नई दिल्ली: सिंगापुर के आम चुनाव में प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की शानदार जीत हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उन्हें बधाई दी और कहा कि वह उनके साथ मिलकर काम करते रहने के लिए उत्साहित हैं। वोंग के दल पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) ने शनिवार को सिंगापुर के आम चुनाव में 97 संसदीय सीट में से 87 सीट हासिल कर भारी जीत दर्ज की। वह सिंगापुर में फिर से सत्ता संभालेंगे। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘लॉरेंस वोंग, आम चुनावों में शानदार जीत पर आपको हार्दिक बधाई। भारत और सिंगापुर के बीच मजबूत और बहुआयामी साझेदारी है जो लोगों के आपसी घनिष्ठ संबंधों पर आधारित है।’’

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने के वास्ते अपने सिंगापुरी समकक्ष के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) ने शनिवार को सिंगापुर के आम चुनाव में 97 संसदीय सीटों में से 87 सीटें हासिल कर भारी जीत दर्ज की। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। अमेरिकी व्यापार शुल्कों के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में उत्पन्न अनिश्चितताओं के बीच वोंग और पीएपी को आम चुनाव से नया जनादेश मिला है।

 

 

वोंग ने जताया जनता का आभार

सिंगापुर की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी पीएपी ने 1965 में स्वतंत्रता के बाद से ही यहां शासन किया है। मार्सिलिंग-यू टी ग्रुप रिप्रेजेंटेशन कांस्टीट्यूएंसी (जीआरसी) के नतीजे घोषित होने के बाद वोंग ने कहा कि यह उनका पहला और “विनम्र अनुभव” था। उन्होंने मतदाताओं के लिए कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया। वोंग (52) ने कहा, ‘‘हम आपके मजबूत जनादेश के लिए आभारी हैं तथा आप सभी के लिए और भी अधिक मेहनत करके आपके द्वारा हमें दिए गए विश्वास का सम्मान करेंगे।’’ इस चुनाव को प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की पहली अहम परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है, जिन्होंने पिछले वर्ष पदभार ग्रहण किया था। वह पीएपी का नेतृत्व कर रहे हैं, जो स्वतंत्रता के बाद से सिंगापुर पर शासन कर रही है।

 

1948 में हुआ था पहला आम चुनाव

यहां के निर्वाचन विभाग (ईएलडी) ने बताया कि सिंगापुर के मतदाताओं ने देश की भावी राजनीतिक तस्वीर तय करने के लिए 1,240 मतदान केंद्रों पर 97 संसदीय सीटों में से 92 के लिए मतदान किया। देश में 27,58,846 पंजीकृत मतदाता हैं। सिंगापुर में 1948 में हुए पहले आम चुनाव के बाद से यह 19वां आम चुनाव था। द्विपीय देश को 1965 में आजादी मिली थी और तब से यह 14वां आम चुनाव था। स्वतंत्रता के बाद से ही पीएपी देश की सत्ता पर काबिज है। वोंग (52) ने पिछले साल मई में नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उन्होंने यह पद ली सीन लूंग द्वारा लगभग दो दशक के बाद प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद ग्रहण किया। 

Latest World News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More