May 5, 2025 3:45 am

May 5, 2025 3:45 am

Search
Close this search box.

तेल अवीव के हवाई अड्डे के पास मिसाइल हमले से हड़कंप, एयर इंडिया समेत कई देशों की एयरलाइंस ने रद्द की उड़ानें

एयर इंडिया की उड़ान
Image Source : FILE PHOTO-PTI
एयर इंडिया की उड़ान

इजरायल की राजधानी तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को मिसाइल हमला किया। इस दौरान आसमान में काले धुएं का गुबार दिखाई दिया। इसके कारण एयर इंडिया समेत कई देशों की उड़ानें रद्द कर दी गईं। रविवार को एयर इंडिया सहित कई एयरलाइनों ने तेल अवीव के लिए और वहां से आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित की हैं।

मिसाइल हमले में 8 लोग घायल

यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा इजराइल की ओर दागी गई एक मिसाइल बेन गुरियन हवाई अड्डे के निकट जा गिरी है। देखते ही देखते हवा में धुएं का गुबार फैल गया और यात्रियों में दहशत फैल गई। इस हमले में 8 लोग घायल भी हो गए। इजरायली एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि 8 लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है, जिनमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। 

इन एयरलाइंस ने रद्द की उड़ानें

जिन एयरलाइंस कंपनियों ने तेल अवीव के लिए परिचालन स्थगित करने की घोषणा की है, उनमें जर्मनी की लुफ्थांसा, ब्रिटिश एयरवेज, एयर इंडिया और अमेरिका की डेल्टा एयर लाइन्स शामिल हैं। लुफ्थांसा ने कहा कि उसने 6 मई तक तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित कर दी हैं। प्रभावित उड़ानों में यूरोविंग्स, स्विस, ऑस्ट्रियन और ब्रुसेल्स एयरलाइंस शामिल हैं। लुफ्थांसा ने कहा कि वर्तमान स्थिति के कारण सेवाएं रोकी गई हैं।

7 मई तक प्रभावित रहेगी ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान

ब्रिटिश एयरवेज ने कहा कि वह 7 मई तक तेल अवीव से आने-जाने वाली सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं। एयरलाइन ने एएफपी को भेजे एक बयान में कहा, ‘हम परिचालन स्थितियों पर लगातार नजर रख रहे हैं और हमने 7 मई (बुधवार) को BA405 सहित तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को निलंबित करने का निर्णय लिया है।

6 मई तक निलंबित रहेगी एयर इंडिया की फ्लाइट

एयर इंडिया ने कहा कि दिल्ली और तेल अवीव के बीच उसकी उड़ानें 6 मई तक निलंबित रहेंगी। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, ‘इसके परिणामस्वरूप, हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेल अवीव से हमारी उड़ानें 6 मई 2025 तक तत्काल प्रभाव से निलंबित रहेंगी। हमारे कर्मचारी ग्राहकों की सहायता कर रहे हैं और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने में मदद कर रहे हैं।’

Latest World News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More