May 6, 2025 7:45 am

May 6, 2025 7:45 am

Search
Close this search box.

LIVE: ‘आप की अदालत’ में आरिफ मोहम्मद खान, रजत शर्मा के सवालों का दे रहे जवाब

Aap Ki Adalat: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ‘आप की अदालत’ के स्पेशल शो में आज इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के मेहमान हैं बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जन्मे आरिफ मोहम्मद खान अपने प्रगतिशील विचारों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने शाहबानो मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन किया था और राजीव गांधी सरकार के फैसले से असहमति के कारण उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। 1984-86 तक राजीव गांधी सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे। उन्होंने राष्ट्रगीत वंदे मातरम का उर्दू में अनुवाद भी किया है।

पहलगाम हमले के पीछे किसका हाथ?

‘आप की अदालत’ के स्पेशल शो में आरिफ मोहम्मद खान रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दे रहे हैं। उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना को जिम्मेदार ठहराया। पाक आर्मी पर वहां की जनता को कितना भरोसा है? इसके बारे में भी उन्होंने बताया। पाकिस्तान की ओर से दी जानेवाली न्यूक्लियर धमकी पर भी आरिफ मोहम्मद खान ने अपनी राय रखी। पाकिस्तान के नेता न्यूक्लियर बम को कितने सीरियस हैं यह भी उन्होंने बताया। 

भारत-पाक युद्ध का जिक्र

इस एपिसोड में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हुए पुराने युद्धों का भी जिक्र किया और बताया कि किस तरह से पाकिस्तान की फजीहत हुई। 1965 में पाकिस्तान के सेना प्रमुख दिल्ली में चाय पीने का सपना देख रहे थे लेकिन भारतीय फौजों की बहादुरी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। 

‘आप की अदालत’ के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड

‘आप की अदालत’ में करीब 200 जानी-मानी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो ‘आप की अदालत’ के वीडियो 172 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ इकलौता ऐसा मंच रहा है जहां पर बॉलिवुड सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More