May 4, 2025 7:27 am

May 4, 2025 7:27 am

Search
Close this search box.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभी भी खुला प्लेऑफ का दरवाजा, क्वालीफाई करने के बीच में खड़ी ये 4 टीमें

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
Image Source : AP
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार अंदाज में की थी। अपने पहले ही मैच में टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाए थे और 44 रनों से मुकाबला जीता था। लेकिन इसके बाद उसकी गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई और उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा। गेंदबाज और बल्लेबाज बेअसर रहे और कप्तान का हर दांव बुरी तरह से उल्टा पड़ा। यहां तक कि आईपीएल की एक पारी में 300 रन बनाने का दंभ भरने वाली टीम कई मैचों में 150 तक भी नहीं पहुंच पाई। हैदराबाद की टीम मौजूदा सीजन में अभी तक सिर्फ तीन मैच ही जीत पाई है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं। अभी भी एक हल्की आस बची हुई है कि ये टीम प्लेऑफ में एंट्री कर जाए।

प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है हैदराबाद की टीम

आईपीएल 2025 में पैट कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत हासिल की है और 7 मैच हारे हैं। 6 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 1.192 है और वह प्वाइंट्स में 9वें नंबर पर मौजूद है।

बचे हुए चारों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे

सनराइजर्स हैदराबाद के मौजूदा सीजन में कुल चार मुकाबले बचे हुए हैं, जो उसे दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने हैं। उसे सबसे पहले तो ये अपने चारों मैच जीतने होंगे। सिर्फ जीत ही उनके लिए काफी नहीं होगी। बल्कि बड़ी जीत दर्ज करनी होगी और टारगेट चेज करते समय कम ओवर्स में लक्ष्य को पाना होगा। ताकि उनका नेट रन रेट बढ़ जाए। अगर SRH की टीम अपने चारों मैच जीतने में सफल हो जाती है, तो उसके 14 अंक हो जाएंगे।

3 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय

अभी मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और आरसीबी तीन टीमों के 14-14 अंक हैं और इन तीनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना करीब-करीब तय है। अब अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 14 अंकों के साथ प्लेऑफ का सफर तय करना है, तो उसे दुआ करनी होगी कि मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और आरसीबी के अलावा और कोई टीम 14 अंक तक नहीं पहुंचे और अगर पहुंच भी जाती है, तो उसका नेट रन रेट सनराइजर्स हैदराबाद से कम रहे। अभी SRH के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बीच में पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, KKR और LSG की टीमें रोड़ा बनी हुई हैं।

प्लेऑफ में जाने के लिए हैदराबाद को चाहिए होगा किस्मत का साथ!

  • पंजाब किंग्स के मौजूदा सीजन में 6 जीत के साथ उसके 13 अंक हैं। उसका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। अभी उसके चार मैच बचे हुए हैं। पंजाब की टीम अपने बचे हुए चारों मैच हार जाए।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2025 में अपने बचे हुए चारों मैच हार जाए।
  • दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा सीजन में चार मैच बचे हुए हैं, जो उसे पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने हैं। दिल्ली के इस समय 12 अंक हैं। हैदराबाद को दुआ करनी होगी कि दिल्ली की टीम पंजाब के खिलाफ मैच जीत जाए और बाकी तीनों मैच हार जाए।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स के इस समय 10 अंक हैं और उसके चार मैच पंजाब किंग्स, आरसीबी, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बचे हुए हैं। हैदराबाद को दुआ करनी होगी कि लखनऊ की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जीते और बाकी तीन मैच हार जाए।

सनराइजर्स हैदराबाद को बड़े चमत्कार की जरूरत

अगर हैदराबाद की टीम 14 अंकों तक पहुंच जाती है और उसके बाद ऊपर लिखे चारो प्वाइंट्स हैदराबाद की किस्मत का साथ देते हुए सही हो जाते हैं, तो हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बन सकती है। क्योंकि ऊपर लिखे चारों प्वाइंट सही हो जाते हैं, तो इस स्थिति में पंजाब किंग्स के 13 अंक, KKR के 9 अंक, LSG के 12 अंक और दिल्ली कैपिटल्स के 14 अंक होंगे। बस फिर हैदराबाद की टीम को अपना नेट रन रेट दिल्ली कैपिटल्स से ज्यादा रखना होगा, तो उसके लिए प्लेऑफ का दरवाजा खुल सकता है। लेकिन ये सब होने के लिए किसी करिश्मे की जरूरत होगी।

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More