May 3, 2025 10:15 pm

May 3, 2025 10:15 pm

Search
Close this search box.

शुभमन गिल के गुस्से को शांत कराते दिखे अभिषेक शर्मा, SRH के खिलाफ मैच में DRS को लेकर भिड़े; देखें VIDEO

Shubman Gill And Abhishek Sharma
Image Source : GETTY
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा

गुजरात टाइटंस की टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में अपने होम ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 38 रनों से अपने नाम करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस मैच के दौरान अंपायर्स के कुछ फैसलों को लेकर बवाल भी देखने को मिला, जिसमें उसका केंद्र गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल रहे, जिनको पहले बल्लेबाजी के दौरान विवादास्पद रन आउट करार दिया गया तो वहीं जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टारगेट का पीछा कर रही थी तो उस समय अभिषेक शर्मा के खिलाफ एक एलबीडब्ल्यू अपील पर गिल अंपायर के फैसले को लेकर उनके बहस भी करते दिखे जिसमें अभिषेक को खुद बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा।

शुभमन गिल DRS पर आए फैसले को लेकर नहीं थे खुश

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब इस मैच में 225 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी तो उनकी पारी के 14वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की एक फुलटॉस गेंद पर अभिषेक उसे खेलने से चूक गए जो उनके सीधे पैड पर जाकर टकरा गई। इस पर गुजरात की टीम ने आउट की अपील की जिसे मैदानी अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद डीआरएस लेने का फैसला लिया गया। बॉल ट्रैंकिंग में पाया गया कि गेंद विकेट को हिट तो कर रही है लेकिन उसका इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल होता। इसके चलते अभिषेक शर्मा को नॉट आउट करार दिया गया। दरअसल बॉल ट्रैकिंग में ये नहीं आया कि गेंद कहां पर पिच हुई थी और उसमें सिर्फ इम्पैक्ट और विकेट दिखाई दिए। इसी के बाद शुभमन गिल मैदानी अंपायर से अपने गुस्से को जाहिर करते हुए दिए जिसमें बहस को बढ़ता हुआ देख अभिषेक शर्मा को बीच-बचाव करना पड़ा।

गिल ने खेली मैच में बेहतरीन 76 रनों की पारी

इस मुकाबले में शुभमन गिल के बल्ले से 38 गेंदों में बेहतरीन 76 रनों की पारी देखने को मिली जिसमें उन्होंने 10 चौकों के साथ 2 छक्के भी लगाए। गुजरात की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है जिसमें उसे इस सीजन लीग स्टेज में अभी चार मुकाबले और खेलने हैं जिसमें उनका अगला मैच 6 मई को मुंबई इंडियंस की टीम से होगा, जिन्होंने अपने पिछले 6 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें

RCB vs CSK: दोनों टीमों की ऐसी होगी Playing 11? इस खिलाड़ी को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता

हैदराबाद की हार का सबसे ​बड़ा विलेन, काव्या मारन के करोड़ों रुपये बर्बाद

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More