
आरोपी फरहान
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कालेज की छात्राओं से रेप और अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग करने वाले लव जिहाद के मास्टरमाइंड आरोपी फरहान को पुलिस की गोली लगी है। ये घटना भोपाल से सटे बिलकिसगंज में हुई। दरअसल अशोक गार्डन थाना पुलिस, फरहान को क्राइम सीन के लिए सीहोर के बिलकिसगंज ले जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में बाथरूम का कहकर फरहान ने गाड़ी रुकवाई और फिर वहां से उसने भागने की कोशिश की।
मिली जानकारी के मुताबिक, फरहान ने सब इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीनने की कोशिश की, उसी दौरान गोली चल गई, जो फरहान के पैर में लगी। गोली लगने के बाद लव-जिहादी फरहान को भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फरहान, भोपाल की 5 छात्राओं के साथ रेप करने वाली गैंग का मुख्य आरोपी है।
अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव का सामने आया बयान
अशोक गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया, ‘आरोपी फरहान को लेकर हम लोग एक अन्य आरोपी अबरार की तलाश में निकले थे। हम लोग थाना अशोका गार्डन से बिलकिसगंज जिला सीहोर के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में रातीबड़ थाने के आगे आरोपी ने पेशाब जाने की इच्छा व्यक्त की। उसे उतारा भी गया और इस दौरान उसके साथ एक सब इंस्पेक्टर और एक हवलदार साथ उतरे थे। आरोपी ने सब इंस्पेक्टर की सर्विस रिवॉल्वर छीनी और भागने का प्रयास किया। दोनों के बीच में धक्का-मुक्की हुई और इस दौरान गोली चल गई, जो फरहान के लग गई। आरोपी को उपचार के लिए हमीदया अस्पताल लाया गया है। दो पुलिस वालों को साधारण चोटें हैं। मेडिकल हो रहा है। उनकी वर्दी फटी हुई है।’
डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने दी जानकारी
डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मुख्य आरोपी फरहान के कथन के अनुसार एक और आरोपी अबरार था, जिसे पकड़ने के लिए अशोका गार्डन की टीम फरहान को लेकर के बिलकिसगंज के लिए रवाना हुई थी। इस यात्रा के दौरान सरवर ग्राम रातीबड़ में फरहान के द्वारा टॉयलेट जाने के बहाने से गाड़ी रुकवाई गई। इस दौरान स्टाफ भी गाड़ी से उतरा था। इस दौरान आरोपी ने एक सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनने का प्रयास किया। इस छीना झपटी में सब इंस्पेक्टर की पिस्तौल से फायरिंग हुई, जिससे फरहान के पैर में गोली लग गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की जांच जारी है।
