May 3, 2025 10:10 pm

May 3, 2025 10:10 pm

Search
Close this search box.

भारत से बचने के लिए पाकिस्तान ने चीन से मांगे 40 VT-4 टैंक, जानें इनकी खासियत

India Pakistan Tensions, VT-4 tanks, China, Pahalgam attack, Asim Munir
Image Source : AP
टैंक पर चढ़कर सैनिकों को संबोधित करते पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर।

इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े रुख से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। अमेरिका के समर्थन से और मजबूत हुए भारत के सामने पाकिस्तान अब चीन और खाड़ी देशों से मदद मांग रहा है। इस बीच, उसने अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए चीन से 40 VT-4 टैंकों का इमरजेंसी ऑर्डर दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चीन के राजदूत जियांग झैडोंग से मुलाकात कर भारत से बढ़ते तनाव पर चर्चा की और सैन्य मदद मांगी। पाकिस्तान को डर है कि भारत के साथ जमीनी जंग में उसके टैंक भारतीय हथियारों का मुकाबला नहीं कर पाएंगे।

भारत के सामने पाकिस्तान का टिकना मुश्किल

पाकिस्तान ने चीन से 40 VT-4 मेन बैटल टैंकों का ऑर्डर दिया है। अभी पाकिस्तान के पास 350 VT-4 टैंक हैं, लेकिन ये भारत की सैन्य ताकत के सामने कमजोर पड़ते हैं। बता दें कि भारतीय सेना के पास 1000 से ज्यादा T-90 टैंक, T-72 और स्वदेशी अर्जुन टैंक हैं, जो किसी भी जमीनी जंग में पाकिस्तान को धूल चटा सकते हैं। भारतीय सेना में नाग ATGM पहले से शामिल है और जल्द ही अमेरिकी जैवलीन ATGM भी शामिल होगा। ये हथियार पाकिस्तानी टैंकों को आसानी से नष्ट कर सकते हैं। यही वजह है कि पाकिस्तान अपनी और अपने टैंकों की सुरक्षा के लिए दर-दर भटक रहा है।

क्या है VT-4 बैटल टैंक की खासियत?

VT-4 चीन का तीसरी पीढ़ी का मेन बैटल टैंक है और इसे निर्यात के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 125 मिमी स्मूथबोर गन है, जो APFSDS, HEAT, और 5 किमी रेंज वाली गन-लॉन्च्ड मिसाइल दाग सकती है। GL5 एक्टिव प्रोटेक्शन सिस्टम, FY-4 रिएक्टिव आर्मर, और कंपोजिट आर्मर इसे मजबूत सुरक्षा देते हैं। 1200-1300 hp इंजन और 52 टन वजन इसे 70 किमी/घंटा की गति देता है। उन्नत फायर कंट्रोल सिस्टम और इंटर-व्हीकल कम्युनिकेशन युद्धक्षेत्र में समन्वय बढ़ाते हैं। हालांकि इस चीनी टैंक का किसी बड़ी लड़ाई में इस्तेमाल नहीं हुआ है ऐसे में इसके प्रदर्शन को लेकर कोई गारंटी नहीं है कि यह कितना असरदार होगा।

POK पर होगा भारत का अटैक! पाकिस्तान को डर

पाकिस्तान को लगता है कि भारत POK पर हमला कर सकता है। इस डर से उसने POK में इमरजेंसी लागू कर दी है। पटाखों, लाउडस्पीकर और शादियों में म्यूजिक पर बैन लगा दिया गया है। करीब 1000 मदरसों को भी बंद कर दिया गया है। पाकिस्तान भले ही चीन से टैंक खरीदकर अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रहा हो, लेकिन भारत की सैन्य ताकत और अमेरिकी समर्थन के सामने वह कमजोर पड़ रहा है। पहलगाम हमले के बाद भारत आतंक के आकाओं को ऐसी सजा देने की तैयारी में है, जिसका पाकिस्तान ने सपने में भी नहीं सोचा होगा।

Latest World News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More