May 4, 2025 4:26 am

May 4, 2025 4:26 am

Search
Close this search box.

भारत ने पाकिस्तान पर किया बड़ा इकोनॉमिक सर्जिकल स्ट्राइक, लिया ये फैसला, सीधे जेब पर होगा असर

Pakistan

Photo:FILE पाकिस्तान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत, पाकिस्तान के खिलाफ  एक के बाद एक सख्त कदम उठा रहा है। अब भारत ने पाकिस्तान से आयात पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है। भारत के इस फैसले से पाकिस्तान को आर्थिक मोर्चे पर तगड़ा झटका लगेगा। आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि भारत के इस फैसले से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान होगा। आयात पर प्रतिबंध से पाकिस्तान के कारोबारियों को भारी वित्तीय नुकसान होगा। इस फैसले से पहले से ही कर्ज, महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था की हालात और खराब होगी। पाकिस्तान में बेरोजगारी बढ़ेगी और जनता दाने-दाने की मोहताज हो जाएगी। 

सरकार की ओर से दी गई जानकारी 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को अधिसूचित किया कि भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। नोटिफिकेशन में कहा गया कि एक नया प्रावधान विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) 2023 में जोड़ा गया है, जिसे तुरंत लागू किया जाएगा। वाणिज्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि आयात के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी आवश्यकता होगी। 

नोटिफिकेशन में क्या कहा गया?

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पाकिस्तान से आने वाले या वहां से निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात, चाहे स्वतंत्र रूप से आयात योग्य हो या अन्यथा अनुमति प्राप्त हो, तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक बैन रहेगा। यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लगाया गया है। इस प्रतिबंध के किसी भी अपवाद के लिए भारत सरकार की पूर्व स्वीकृति की आवश्यकता होगी। 

भारत और पाक में क्या-क्या आयात-निर्यात?

भारत से पाकिस्तान जाने वाली वस्तुओं की सूची में कपास, केमिकल, फूड प्रोडक्‍ट्स, दवाइयां और मसाले मुख्य रूप से शामिल हैं। इसके अलावा चाय, कॉफी, रंग, प्याज, टमाटर, लोहा, इस्पात, चीनी, नमक और ऑटो पार्ट्स जैसी चीजें भी भारत से पाकिस्तान को तीसरे देशों के माध्यम से जाती रही हैं। अगर पाकिस्तान से आने वाली वस्तुओं पर नजर डालें तो 2019 तक सीमेंट, जिप्सम, फल, तांबा, और नमक जैसे उत्पाद आते थे। लेकिन, उसके बाद सिर्फ सेंधा नमक और मुल्‍तानी मिट्टी समेत कुछ सामान ही आते हैं। अब उस पर भी पूरी तरही से बैन लगा दिया गया है। 

Latest Business News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More