May 3, 2025 10:57 pm

May 3, 2025 10:57 pm

Search
Close this search box.

पूर्व सीएम चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर फिर उठाए सवाल, BJP ने घेरा तो देने लगे सफाई; जानें क्या बोले

विवादित बयान देकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी।
Image Source : ANI
विवादित बयान देकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं उनके बयान के बाद से विवाद छिड़ गया है। एक बयान में चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हुए कहा कि ‘कहते हैं पाकिस्तान में हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। कुछ नहीं हुआ, कहीं नहीं दिखा सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को नहीं पता चला।’ हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी और कहा कि बातों को इधर-उधर मत घुमाइये। वहीं अब चरणजीत सिंह चन्नी के बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने चन्नी के बयान को लेकर कांग्रेस का घेराव किया है।

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के इस बयान को लेकर भाजपा नेता और दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने हमला बोला है। सिरसा ने कहा, “कांग्रेस ने फिर भारतीय वायुसेना पर सवाल उठाए हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बार फिर कहा है कि उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक पर भरोसा नहीं है और उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत चाहिए। कांग्रेस पार्टी, गांधी परिवार, राहुल गांधी की यह कैसी मानसिकता है कि वे सेना, भारतीय वायुसेना पर सवाल उठाते रहते हैं? पाकिस्तान खुद कह रहा है कि भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक करके बहुत नुकसान पहुंचाया है। चरणजीत सिंह चन्नी ने फिर गांधी परिवार की गंदी राजनीति और गंदी मानसिकता को दिखाया है, जो हमेशा सेना पर सवाल उठाते हैं और सेनाओं का मनोबल गिराते हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं।”

चन्नी ने अपने बयान पर दी सफाई

अपने बयान पर सफाई देते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “आज सर्जिकल (स्ट्राइक) के बारे में कुछ नहीं है। इसका सबूत नहीं मांगा जाता है, और मैं भी नहीं मांग रहा हूं। मैं जो कह रहा हूं वो ये है कि इसे (पहलगाम आतंकी हमला) भटकाने की कोशिश मत करो। ये बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। तू इधर-उधर की बात मत कर, बता की काफिला क्यों लूटा। जिन निर्दोष पर्यटकों से उनका धर्म-देश पूछकर मारा गया, वो परिवार आज न्याय चाहते हैं। सरकार को उन्हें न्याय दिलाना चाहिए। हम हर तरह से सरकार के साथ हैं।”

चन्नी ने मांगे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत

इससे पहले पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था, “आज तक मुझे पता नहीं चल पाया कि (सर्जिकल) स्ट्राइक कहां हुई, उस समय लोग कहां मारे गए और पाकिस्तान में यह कहां हुआ। क्या हमें पता नहीं चलेगा कि हमारे देश में बम गिरा है? वे कहते हैं कि उन्होंने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की, कुछ नहीं हुआ, कहीं भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं देखी गई, किसी को पता नहीं चला। मैंने हमेशा (सबूत) मांगे हैं, लेकिन आज लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने की जरूरत है। हम उनसे मांग करते हैं कि वे कुछ करें। लोगों को बताएं कि पहलगाम आतंकवादी हमले के अपराधी कौन हैं और उन्हें सजा दें।”

यह भी पढ़ें- 

‘कब शुरू होगा, कब खत्म होगा और कब लागू होगा?’ जाति जनगणना पर ओवैसी ने केंद्र से पूछा सवाल

‘100 पाकिस्तानियों का समाधान है, नमो मिसाइल, शेर के आगे नहीं खेलना चाहिए’, पीएम मोदी के सामने बोला ये नेता-VIDEO

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More