
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग मिला।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बैग मिलने का मामला सामने आया है। वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड की टीम भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दिल्ली फायर सर्विस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं बैग किसका है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
कॉल पर मिली सूचना
दरअसल, शनिवार की सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बैग की कॉल मिली। वहीं सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल लावारिस बैग किसका है, इसके बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है। सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं दमकल विभाग के मुताबिक उन्हें 7:55 पर लावारिस बैग होने की सूचना मिली थी। फिलहाल बैग किसने छोड़ा है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस की टीम मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
बैग की हुई जांच
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भी हाई अलर्ट है। ऐसे में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बैग की सूचना दिल्ली पुलिस को मिली, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम, बम स्क्वाड की टीम, डॉग स्क्वायड की टीम और दमकल विभाग के कर्मचारी फौरन मौके पर पहुंचे। बैग के आसपास मौजूद लोगों को हटाया गया। इसके बाद पूरे एरिया को कॉर्डन ऑफ करके दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध बैग को पूरे प्रोटोकॉल के साथ खोला। हालांकि बैग में ऐसा कुछ भी नहीं मिला जो संदिग्ध हो। फिलहाल पुलिस ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें-
‘कब शुरू होगा, कब खत्म होगा और कब लागू होगा?’ जाति जनगणना पर ओवैसी ने केंद्र से पूछा सवाल
पूर्व सीएम चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर फिर उठाए सवाल, BJP ने घेरा तो देने लगे सफाई; जानें क्या बोले
