May 4, 2025 7:11 am

May 4, 2025 7:11 am

Search
Close this search box.

गैंगस्टर के प्यार में परवानी हुई ये हीरोइन, अंडरवर्ल्ड डॉन से की थी शादी, शौहर की मौत के बाद हुई गायब

Hina Kausar
Image Source : INSTAGRAM
हिना कौसर।

मंदाकिनी से लेकर मोनिका बेदी तक, हिंदी सिनेमा में ऐसी कई हसीनाएं आईं जो अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं, लेकिन अंडरवर्ल्ड डॉन से नाम जुड़ते ही इनका करियर ऐसा डूबा कि फिर कभी ये उठ नहीं पाईं। 70 के दशक में भी एक ऐसी ही हसीना हुआ करती थी, जिन्होंने बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार के साथ काम किया। लेकिन, एक बड़े फिल्म निर्देशक की बेटी होने के बाद भी ये अपने काम से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहीं। हम बात कर रहे हैं ‘मुगल-ए-आजम’ जैसी फिल्म के निर्देशक के आसिफ की बेटी हिना कौसर की।

मुगल-ए-आजम के निर्देशक के आसिफ की बेटी हिना कौसर

हिना कौसर उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया फिर भी अपनी पहचान नहीं बना सकीं। उन्हें ज्यादातर लोग ‘अदालत’ फिल्म के लिए जानते हैं, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन की बहन का किरदार निभाया था। इस फिल्म का गाना ‘बहना ओ बहना’ खूब हिट हुआ था। इसके अलावा हिना कौसर ‘नागिन’, ‘धर्मकांटा’, ‘कालिया’ और ‘निकाह’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। लेकिन, दर्जनों फिल्मों में काम करने के बाद भी वह सफलता हासिल नहीं कर पाईं।

हिना कौसर ने अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची से रचाई थी शादी

हिना कौसर को निर्देशक के आसिफ की बेटी होने के चलते कई फिल्में मिलीं, लेकिन वह सफल एक्ट्रेस नहीं बन सकीं और उनकी निजी जिंदगी उनकी फिल्मों से ज्यादा चर्चा में रही। हिना कौसर ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कि दाहिने हाथ माने जाने वाले डॉन मोहम्मद इकबाल मैमन यानी इकबाल मिर्ची से शादी की थी। इकबाल मिर्ची से शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया भी छोड़ दी। हिना, इकबाल मिर्ची की दूसरी बेगम थीं।

iqbal mirchi

Image Source : INSTAGRAM

हिना कौसर ने 1991 में इकबाल मिर्ची से शादी की थी।

2013 में हो गई इकबाल मिर्ची की मौत

शादी के बाद हिना, इकबाल मिर्ची के साथ लंदन शिफ्ट हो गईं, लेकिन 2013 में इकबाल मिर्ची की हार्ट अटैक से मौत हो गई और हिना अकेली रह गईं। शादी के बाद हिना कौसर फिल्मों से पहले ही दूर हो चुकी थीं और इकबाल मिर्ची की मौत के बाद वह सबसे अलग-थलग हो गईं। हिना आखिरी बार 2012 में तब चर्चा में आई थीं, जब नारकोटिक्स डिपार्टमेंट द्वारा मुंबई में इकबाल मिर्ची के 2 फ्लैट सील कर दिए गए थे। इसके विरोध में हिना ने कोर्ट में अपील की थी। लेकिन, उनकी ये अपील कोर्ट द्वारा नामंजूर कर दी गई। अब हिना कहां हैं, क्या कर रही हैं, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Latest Bollywood News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More