
राशिद खान
आईपीएल 2025 में एकतरफ जहां कुछ प्लेयर्स ऐसे हैं जो आसान कैच भी टपका दे रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी कैच अब तक देखने को मिले हैं जिसे देख हर कोई हैरान जरूर रह गया है। इसी में अब राशिद खान का भी कैच जुड़ गया है, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में ट्रैविस हेड का दौड़ते हुए ऐसा कैच पकड़ा जो वाकई अविश्वसनीय था। राशिद ने इस मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से जरूर सभी को निराश किया लेकिन फील्डिंग के मामले में वह टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी जरूर साबित हुए।
राशिद ने दौड़ते हुए एक भी बार गेंद से नहीं हटाई नजर
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 225 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी तो उनकी ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर्स में 49 रन जोड़ लिए थे, इसी ओवर की तीसरी गेंद जो प्रसिद्ध कृष्णा ने फेंकी थी उसे ट्रैविस हेड ने डीप मिडविकेट की तरफ हवा में खेल दिया उसी दौरान वहां पर फील्डिंग कर रहे राशिद खान ने गेंद को हवा में देखते ही अपने दाहिने तरफ दौड़ लगा दी। राशिद ने करीब 32 मीटर दौड़ लगाने के साथ गेंद को पकड़ने के लिए स्लाइड किया और फिर उसे दोनों हाथों से लपक लिया। राशिद ने इस दौरान एकबार भी गेंद से अपनी नजरों को नहीं हटाया था और अपने बैलेंस को भी बनाए रखा। ट्रैविस हेड का ये विकेट गुजरात टाइटंस के लिए काफी अहम था क्योंकि वह इस मैच का रुख सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ आसानी से मोड़ सकते थे। हेड 16 गेंदों में 20 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे।
अब तक 10 मैचों में सिर्फ 7 विकेट ले सके राशिद खान
राशिद खान की गिनती टी20 क्रिकेट में मैच विनर गेंदबाजों में की जाती है, जिसमें उनका कमाल आईपीएल में देखने को मिला है, लेकिन इस सीजन अब तक राशिद गेंदबाजी में उस उम्मीद पर पूरी तरह से खरा उतरने में कामयाब नहीं हो सके हैं। राशिद ने अब तक 10 मैच आईपीएल 2025 में खेले हैं और वह 50.28 के औसत से सिर्फ 7 विकेट ही लेने में कामयाब हो सके हैं। राशिद ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में 3 ओवर्स की गेंदबाजी की थी जिसमें वह जहां एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके तो वहीं उन्होंने 50 रन भी दे दिए थे।
ये भी पढ़ें
हैदराबाद की हार का सबसे बड़ा विलेन, काव्या मारन के करोड़ों रुपये बर्बाद
सूर्यकुमार यादव को लगा तगड़ा झटका, 24 घंटे के भीतर इस खिलाड़ी ने छीन लिया ताज
