
Image Source : guinnessworldrecords
हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े कुत्ते और दुनिया के सबसे छोटे कुत्ते की मुलाकात करवाई गई। इसे एक अनोखा डॉगी प्लेडेट भी कहा जा रहा है।

Image Source : guinnessworldrecords
दुनिया के सबसे बड़े कुत्ते की बात करें तो इसका नाम रेजिनॉल्ड है। गिनीज बुक के मुताबिक रेजिलॉल्ड की लंबाई 3 फीट 3 इंच (1.007 m) है। इसकी उम्र सात साल है।

Image Source : guinnessworldrecords
वहीं दुनिया के सबसे छोटे कुत्ते की बात करें तो इसका नाम पर्ल है, जो चिहुआहुआ नस्ल का है। गिनीज बुक के मुताबिक पर्ल की लंबाई मात्र 3.59 इंच (9.14 सेमी) है। पर्ल चार साल का है।

Image Source : guinnessworldrecords
रेजिनॉल्ड और पर्ल के बीच ऊंचाई का अंतर बहुत ज्यादा है। ये करीब तीन फीट (91.56 सेमी) है, जो कि बेसबॉल बैट या गिटार के बराबर है।

Image Source : guinnessworldrecords
रेजिनॉल्ड इडाहो का है, जबकि पर्ल फ्लोरिडा का रहने वाला है। दोनों की मुलाकात एक डॉगी प्लेडेट के दौरान कराई गई।

Image Source : guinnessworldrecords
हालांकि दोनों के बीच की मुलाकात बेहद ही शानदार रही। दोनों की मुलाकात के दौरान ऐसा लगा ही नहीं कि ये पहली बार मिल रहे हैं या एक-दूसरे को नहीं जानते हैं।

Image Source : guinnessworldrecords
रेजिनॉल्ड और पर्ल की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छा गई हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Image Source : guinnessworldrecords
रेजिनॉल्ड इतना बड़ा है कि वह काउंटर पर रखे खाने को आराम से खा सकता है। इसके अलावा उसके पास पीने के लिए अपना सिंक भी है, और जब उसे प्यास लगती है, तो वह सीधे नल से पानी ले लेता है।

Image Source : guinnessworldrecords
वहीं पर्ल एक सेब की लंबाई के बराबर है। पर्ल को फैशन से बहुत प्यार है। वह हमेशा प्यारे कपड़े पहनती है। कभी-कभी धूप का चश्मा या टोपी पहनती है, और अपने नाखूनों को भी रंगवाती है।
