May 6, 2025 6:47 am

May 6, 2025 6:47 am

Search
Close this search box.

आप की अदालत: ‘गौरी’ और ‘गजनवी’ मिसाइल का नाम बदल ले पाकिस्तान, आरिफ मोहम्मद खान ने क्यों दी सलाह?

आप की अदालत में आरिफ मोहम्मद खान
Image Source : INDIA TV
आप की अदालत में आरिफ मोहम्मद खान

नई दिल्लीः बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इंडिया टीवी के चर्चित शो ‘आप की अदालत’ में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने पाकिस्तान को गौरी और गज़नवी मिसाइलों के नाम बदलने की सलाह तक दे डाली। पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कम से कम वे अपने ‘गौरी’ और ‘गजनवी’ मिसाइलों के नाम तो बदल सकते हैं। 

 गौरी और गजनवी मिसाइल के नाम बदलने की सलाह

बिहार के राज्यपाल ने कहा, “कम से कम वे अपने मिसाइलों, गौरी और गजनवी के नाम तो बदल सकते हैं, क्योंकि मुहम्मद गौरी और महमूद गजनवी विदेशी आक्रमणकारी थे। यह मैं नहीं कह रहा हूं। यह मांग एक पाकिस्तानी बुद्धिजीवी ने की थी। उस बुद्धिजीवी ने कहा कि कम से कम पाकिस्तान अपने मिसाइलों का नाम पंजाब के कम से कम तीन लोगों के नाम पर तो रख सकता है। आरिफ मोहम्मद खान ने पाकिस्तान से कहा कि ये गौरी और गज़नवी तुम्हारे रिश्तेदार थे क्या? तुम अपने आप को उन जगहों से जोड़ते हो जिनसे तुम्हारा कोई दूर-दूर का ताल्लुक नहीं है।” 

अतीत से सबक ले पाकिस्तान

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि पाकिस्तान को अतीत से सबक सीखना चाहिए। 1965 की लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख दिल्ली में चाय पीने का सपना देख रहे थे। हमारे तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जवाब दिया कि हम अयूब खान को दिल्ली पहुंचने के लिए परेशान नहीं करना चाहेंगे, इसके बजाय हम चाय पीने के लिए लाहौर जाएंगे। हम लगभग वहां पहुंच गए थे। लेकिन बाद में हम पीछे हट गए। 1971 की लड़ाई में उन्होंने अपना पूर्वी हिस्सा पूरी तरह से खो दिया, फिर भी पाकिस्तान ने कोई सबक नहीं सीखा।”

आर. के. भदौरिया ने कही ये बात

 इस शो में ‘जज’ के रूप में मौजूद पूर्व भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (रि.) आर. के. भदौरिया ने कहा कि पाकिस्तान के पास न्यूक्लियर क्षमता है। जब पाकिस्तान पर खतरा होता है तो वह सीधे न्यक्लियर बम की बात करने लगते हैं। पूरी दुनिया को देखना चाहिए कि छोटी सी बात पर भी वे बोलते हैं कि हमारे पास न्यूक्लियर हथियार है। तो इनको जिनता भी कम सुनें, उतना ही अच्छा है। पूर्व वायुसेना प्रमुख ने कहा कि आने वाले समय में जो भी एक्शन्स होंगे, वो ऐसे होंगे जिनकी कल्पना नहीं की जा सकती। इस बार जो एक्शन होगा वह अलग होगा। 

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More