May 3, 2025 3:30 am

May 3, 2025 3:30 am

Search
Close this search box.

5 मई से बंद होने वाला है Skype, जानें इसके पेड यूजर्स को अब क्या करना होगा?

Microsoft, skype, Skype, Skype shut down, Microsoft Teams, Microsoft, Skype farewell
Image Source : फाइल फोटो
माइक्रोसॉफ्ट बंद करने जा रहा है स्काइप की सर्विस।

वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम आने से सालों पहले वीडियो कॉलिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट के Skype का जमकर इस्तेमाल किया जाता था। एक समय था जब नॉर्मल यूजर्स से लेकर प्रोफेशनल वर्क में Skype ही इस्तेमाल होता था। लेकिन, अब माइक्रोसॉफ्ट इसे पूरी तरह से बंद करने वाला है। ऐसे में अगर आप अभी भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको थोड़ा अलर्ट हो जाना चाहिए। Microsoft ने Skype  को Shutdown करने का ऐलान किया है।

दरअसल माइक्रोसॉफ्ट अब अपने teams पर पूरी तरह से फोकस कर रहा है और इसी की वजह से Skype  को रिटायर किया जा रहा है। कंपनी लगातार Teams पर नए नए फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी की तरफ से स्काइप यूजर्स को Microsoft Teams पर शिफ्ट होने का विकल्प दिया है। 

5 मई से बंद होगा स्काइप

Teams को अब इस तरह से तैयार किया गया है जिससे यह प्रोफेशनल वर्क के साथ साथ पर्सनल वर्क और बाचती के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यूजर्स की आधुनिक जरूरतों के हिसाब से स्काइप काफी पुराना हो चुका था। माइक्रोसॉफ्ट काफी पहले से इस संबंध में यूजर्स को नोटिफिकेशन भेज रहा था। अब कंपनी 5 मई 2025 से इसे पूरी तरह से बंद करने जा रही है। 

माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप के पेड यूजर्स का भी बखूबी ध्यान रखा है। कंपनी ने नए यूजर्स के लिए Skype Credit और कॉलिंग प्लान्स की सर्विस को रोक दी है। लेकिन अगर आपने पहले से ही Skype का प्लान ले रखा है तो आप इसे अगली रिन्यूअल डेट तक इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि जैसे ही प्लान की वैलिडिटी खत्म होगी तो आपको स्काइप अकाउंट भी बंद हो जाएगा। 

पेड यूजर्स करें ये काम

आपको बता दें कि आप बेहद आसानी से Skype से Teams पर स्विच कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने स्काइप अकाउंट से टीम्स में लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपके सभी चैट्स, कॉन्टैक्ट्स और कॉल्स डिटेल्स Teams पर ट्रांसफर हो जाएंगी। Microsoft Teams में आपको सिंगल कॉल्स, ग्रुप चैट्स, ग्रुप कॉल्स के साथ-साथ फाइल शेयरिंग की भी सुविधा मिलेगी।

आपको बता दें कि साल 2023 में Skype को लॉन्च किया गया था। माइक्रोसॉफ्ट ने 2011 में इसे खरीदा था। कंपनी ने तेजी से बदलते दौर में धीरे-धीरे इसके फीचर्स कम कर दिए जिसके बाद साल 2017 में Teams को लॉन्च किया गया था।

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More