May 3, 2025 3:07 am

May 3, 2025 3:07 am

Search
Close this search box.

संजू सैमसन से हुआ था इस खिलाड़ी का विवाद, अब 3 साल के बैन की सुनाई गई सजा

संजू सैमसन और एस...
Image Source : GETTY
संजू सैमसन और एस श्रीसांत

आईपीएल 2025 के सीजन में संजू सैमसन अनफिट होने की वजह से राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी अधिक मैचों में करते हुए नहीं दिखाई दिए हैं, जिसके चलते उनकी टीम का प्रदर्शन भी निराशाजनक देखने को मिला है और वह प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से भी बाहर हो गई है। इसी बीच घरेलू क्रिकेट में संजू सैमसन जो केरल की टीम से खेलते हैं वहां क्रिकेट संघ ने उनको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और तेज गेंदबाज एस श्रीसंत द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है, जिसमें केरल क्रिकेट संघ ने श्रीसंत पर तीन साल प्रतिबंध लगा दिया है।

श्रीसंत ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम में संजू के नहीं चुने जाने पर दिया था विवादित बयान

भारतीय टीम का जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड का ऐलान हुआ था तो उसमें संजू सैमसन को जगह नहीं मिली थी, जिसके बाद श्रीसंत का बयान सामने आया था जो झूठा और अपमानजनक था, जिसको लेकर केसीए की 30 अप्रैल को हुई मीटिंग में श्रीसंत पर तीन साल के लिए प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया। श्रीसंत अभी केरल क्रिकेट में कोल्लम एरीस टीम के सह मालिक हैं। इस फैसले के आने से पहले केसीए ने श्रीसंत, कोल्लम टीम, अलपुझा टीम लीड और अलपुझा रिपल्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। वहीं केसीए ने संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ और दो अन्य के खिलाफ संजू सैमसन का नाम लेकर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिये मुआवजे का दावा करने का भी फैसला लिया है।।

श्रीसंत ने अपने बयान में केसीए को लेकर दिया था बयान

एस श्रीसंत ने मलयालम टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान सैमसन के प्रति कथित तौर पर समर्थन जताते हुए केसीए पर आरोप लगाया था कि विजय हजारे ट्रॉफी के लिये केरल टीम से सैमसन को बाहर करने से उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिये भारतीय टीम में चयन की संभावनाओं पर असर पड़ा। उनके इसी बयान को लेकर केसीए ने नाराजगी जताई थी, जिसको लेकर अब उन्होंने बड़ा फैसला लिया है। केरल क्रिकेट संघ ने इस मामले में फ्रेंचाइजी टीमों के जवाब को संतोषजनक मानते हुए उनपर किसी तरह की कार्रवाई ना करने का फैसला लिया है।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

राजस्थान रॉयल्स को इस खिलाड़ी ने लगा दिया 11 करोड़ रुपये का चूना, IPL 2025 सीजन में खराब प्रदर्शन में रहा अव्वल

राजस्थान की हार का सबसे बड़ा विलेन, करोड़ों रुपये एक झटके में डूबे

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More