May 3, 2025 5:44 am

May 3, 2025 5:44 am

Search
Close this search box.

शिखर धवन ने किया प्यार का ऐलान तो खिली हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड, झट से किया रिएक्ट, अब पूछ रहे लोग- तुम कब बताओगी

sofi sikhar jasmin
Image Source : INSTAGRAM
सोफी, शिखर और जैस्मिन।

सोशल मीडिया पर शिखर धवन छाए हुए हैं। बीते कई दिनों से क्रिकेटर सुर्खियों में बने हुए हैं और इसकी वजह उनके साथ नजर आ रही हसीना रही हैं। अब एक्टर ने इस हसीना से अपने रिश्ते को साफ कर दिया है। दोनों प्यार में हैं और ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद शिखर और उनकी नई गर्लफ्रेंड सोफी शाइन का सोशल मीडिया पोस्ट कह रहा है। सोशल मीडिया पोस्ट आते ही वायरल हो गया है। उनकी लाइफ में आई लेडी लव ने अपने हालिया पोस्ट के जरिए अपने प्यार का ऐलान कर दिया है। दोनों प्यार में डूबे हैं, इसका अंदाजा उनकी तस्वीर और पोस्ट के कैप्शन से ही लगाया जा सकता है। दोनों ने दुनिया को बता दिया है कि वो आधिकारिक तौर पर साथ हैं। 

शिखर ने लगाई रिश्ते पर मुहर

इस पोस्ट को देखने के बाद शिखर धवन के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं और उनके इस पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। शिखर धवन ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सोफी शाइन के साथ अपने रिश्ते को कबूल किया, जिससे कई अटकलों पर विराम लग गया। शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सोफी शाइन के साथ कोलैब पोस्ट साझा किया है। लंबे वक्त से शिखर सवालों से बच रहे थे, लेकिन अब उन्होंने दुनिया को बता दिया है कि आखिर उनके रिश्ता का क्या नाम है।  

हार्दिक की गर्लफ्रेंड का रिएक्शन

दरअसल इस पोस्ट शेयर करते हुए सोफी शाइन ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरा प्यार।’ इसके साथ ही एक खास रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो शिखर धवन के साथ बैठी नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को देखने के बाद हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड काफी उत्साहित हो गईं और उन्होंने झट से इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘क्यूट।’ इस कमेंट पर लोगों की नजर पड़ गई और अब लोगों का कहना है कि वो कब हार्दिक संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगी। एक शख्स ने ब्रिटिश सिंगर से पूछा, ‘आप कब करेंगी खुल्लमखुल्ला प्यार।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘सोफी का प्यार तो पता चल गया अब आप भी हार्दिक भैया पर प्यार दिखाओ।’ ऐसे कई और कमेंट इस पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं।

तीन क्रिकेटर्स को हुआ प्यार

बता दें, एक ओर शिखर और सोफी का रिश्ता चर्चा में बना हुआ है तो वहीं दूसरी और जैस्मिन और हार्दिक पांड्या के रिश्ते की भी चर्चा हो रही है। इससे इतर युजवेंद्र चहल भी आरजे महविश संग अपने रिश्ते को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। फिलहाल इन तीनों क्रिकेटर्स की लाइफ में बहार आई हुई है।

Latest Bollywood News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More