
नितीश राणा
राजस्थान की टीम आईपीएल का एक और मैच हार गई है। ये हार इसलिए भी खास हो गई है, क्योंकि इसी के साथ अब राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। यानी कोई भी सिनेरियो बना लीजिए और चाहे कोई समीकरण तैयार कर लीजिए, राजस्थान की टीम कहीं से भी अब टॉप 4 में अपनी जगह नहीं बना पाएगी। राजस्थान का सफर अब आईपीएल में इस साल खत्म हो गया है। इस हार के लिए वही बल्लेबाज जिम्मेदार है, जिसे टीम ने बड़ी उम्मीदों और भरोसे के साथ अपने साथ किया था, लेकिन कुछ एक मैचों को छोड़ दें तो हर बार टीम को धोखा ही मिला है। हम बात कर रहे हैं नितीश राणा की, जो एक बार फिर से फ्लॉप रहे।
राजस्थान के सामने मुंबई ने रखा था 218 रनों का टारगेट
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए थे, यानी राजस्थान को जीत के लिए 218 रन बनाने थे। ये बड़ा स्कोर तो था, लेकिन इतना भी बड़ा नहीं कि इसे चेज ही ना किया जा सके। लेकिन राजस्थान ने जिस तरह से चेज किया, वो काफी शर्मनाक था। पिछले मैच में शतक जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले वैभव सूर्यवंशी पहले ही ओवर की चौथी बॉल पर आउट हो गए। वे अभी अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। उसके बाद बल्लेबाजी के लिए नितीश राणा आए। यानी तीसरे नंबर पर उन्हें मौका दिया गया। इसके बाद भी रन चेज किए जा सकते थे, क्योंकि अब दो अनुभवी बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे।
नितीश राणा ने बनाए 11 बॉल पर 9 ही रन
राजस्थान को दूसरा झटका दूसरे ही ओवर में लग गया। जब यशस्वी जायसवाल 6 बॉल पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद काम तो मुश्किल हो गया था, लेकिन अगर ठीक से बल्लेबाजी की जाती तो इस स्कोर के करीब तक तो पहुंचा जा सकता था। दो विकेट गिरने के बाद भी नितीश राणा ने गंभीरतापूर्वक बल्लेबाजी नहीं की और चौथे ओवर में अपना विकेट गवां कर चले गए। उन्होंने 11 बॉल पर नौ रन बनाए। ना तो राणा तेजी से रन ही बना सके और ना ही अपनी पारी को बड़ा बना सके। ऐसे में जब राणा आउट हुए तो राजस्थान का मैच वहीं पर समाप्त हो गया था। इसके बाद बाकी बल्लेबाज खानापूर्ति ही कर सकते थे।
राजस्थान ने नितीश के लिए खर्च किए हैं 4.2 करोड़ रुपये
नितीश राणा पर राजस्थान की टीम ने 4.2 करोड़ रुपये खर्च किए थे। लेकिन वे सारे पैसे एक तरह से पानी में चले गए हैं। इस साल के आईपीएल में अब तक नितीश राणा केवल दो ही अर्धशतक लगा पाए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उन्होंने 81 रन की पारी खेली थी, वहीं दिल्ली के खिलाफ 51 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। बाकी 6 बार तो वे सिंगल डिजिट पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। अगर नितीश राणा थोड़ी भी गंभीरता दिखाते तो राजस्थाान रॉयल्स का ये हाल नहीं हुआ होता, जो हुआ है।
टीम के अब बचे हुए हैं तीन और मुकाबले
अब राजस्थान की टीम अपने बचे हुए तीन मैच और खेलेगी। अगले मुकाबले में राजस्थान का मुकाबला 4 मई को कोलकाता से होगा, वहीं 12 मई को उसे चेन्नई से भिड़ना है। इसके बाद आखिरी लीग मैच में उसका सामना 16 मई को पंजाब किंग्स से होगा। पिछले साल टीम ने प्लेऑफ में एंट्री की थी, लेकिन उसे क्वालीफायर में हार मिली थी। लेकिन इस बार तो टीम का और भी बुरा हाल हुआ है। देखना होगा कि बचे हुए मैचों में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
