
Image Source : PTI
पूरे 6 महीने के लंबे इंतजार के बाद बाबा केदारनाथ के दर्शन खुल चुके हैं। आज सुबह 2बजकर 7 मिनट पर बाबा केदारनाथ के कपाट खोले गए। कपाट खुलते बड़ी संख्या में भक्तों ने केदारनाथ के दर्शन किए।

Image Source : PTI
अगर आप भी केदारनाथ जाने का प्लान बना रहे हैं तो मई या जून के पहले हफ्ते में दर्शन करने का प्लान बना लें। इस वक्त मौसम अच्छा रहता है और बारिश बहुत ज्यादा नहीं होती है। मई आखिर और जून जुलाई में यहां बारिश की वजह से लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ जाता है।

Image Source : PTI
एक अच्छी और आरामदायक यात्रा के लिए आप सितंबर के बाद भी जाने का प्लान कर सकते हैं। इस समय पर आपको भीड़ भी बाकी समय से कम देखने को मिलेगी। हालांकि बारिश के बाद रास्ते खराब हो सकते हैं। इसलिए प्लानिंग के साथ ही निकलें।

Image Source : PTI
पहली बार केदारनाथ जाने वाले भक्तों को पहले टोकन (रजिस्ट्रेशन कराना) लेना होगा। आपके नंबर के हिसाब से दर्शन करने का समय निर्धारित किया जाएगा। जिसका बाद आप बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकते हैं।

Image Source : PTI
आपको बता दें कि केदारनाथ के दर्शन 2 मई से शुरू हुए हैं और 23 अक्टूबर 2025 को सुबह 8:30 बजे मंदिर के कपाट बंद हो जाएंगे। इस बीच ही आपको केदारनाथ के दर्शनों के लिए प्लान करना होगा। मंदिर के कपाट 6 महीने के बाद ही खुलते हैं।
