
एक्टर एजाज़ खान
मुंबईः उल्लू एप पर ‘हाउस अरेस्ट’ नाम के शो में अश्लीलता फैलाने के मामले में एक्टर एजाज़ खान की परेशानी बढ़ गई है। विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर एजाज़ खान के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। एजाज पर BNS की धारा 296, 3 ( 5 ) IT एक्ट की धारा 67 67 ( A ) समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
बजरंग दल विश्व, हिंदू परिषद ने दर्ज कराई एफआईआर
मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता एजाज खान के विवादित शो हाउस अरेस्ट का विरोध करते हुए बजरंग दल विश्व, हिंदू परिषद के गौतम कांजी रावरिया ने अभिनेता एजाज खान, निर्माता राजकुमार पांडे और उल्लू डिजिटल ऐप के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने अभिनेता एजाज खान और उनके शो से रिलेटेड दो लोगों के खिलाफ बीएस 2023 – 296, 67, 67अ, 4,6,7 के तहत FIR दर्ज किया हैं।
एजाज खान का शो उल्लू ने बंद किया
वहीं, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म उल्लू ने अपने विवादित रियलिटी शो हाउस अरेस्ट को अश्लील कंटेंट और विजुअल्स पर बढ़ते विरोध के बाद बंद कर दिया है। अभिनेता और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी एजाज खान द्वारा होस्ट किए गए इस शो की हाल ही में सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हुई थी। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने उल्लू के सीईओ विभु अग्रवाल और एजाज खान को नोटिस जारी कर उन्हें 9 मई, 2025 को आयोग के समक्ष पेश होने के लिए कहा है।
सोशल मीडिया पर हो रही तीखी आलोचना
उल्लू ऐप से इस शो को ऐसे समय में हटा दिया गया है, जब शो की एक छोटी वीडियो क्लिप को लेकर सोशल मीडिया पर राजनीतिक नेताओं और अन्य लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आईं और इसने आक्रोश को जन्म दिया। इस वीडियो में खान महिला प्रतियोगियों पर कैमरे के सामने अनुचित कृत्य के लिए दबाव बनाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि महिलाओं से ऐसे निजी सवाल किए जा रहे थे, जो अश्लीलता के दायरे में आते हैं और इन सवालों से वे असहज नजर आ रही थीं।
