May 3, 2025 9:27 am

May 3, 2025 9:27 am

Search
Close this search box.

आईपीएल में चली इस बल्लेबाज की आंधी, सिर्फ गेल-डिविलियर्स बचे आगे, बाकी सभी हो गए पीछे

जोस बटलर
Image Source : AP
जोस बटलर

Jos Buttler IPL Runs: जोस बटलर बेहतरीन लय में चल रहे हैं और आईपीएल 2025 में उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं। मौजूदा सीजन में वह गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं। वह मौजूदा सीजन में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। अगर बटलर अपनी लय में हैं, तो वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाते ही आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं।

आईपीएल में पूरे कर लिए 4000 रन

जोस बटलर आईपीएल के इतिहास में सबसे कम गेंदों में 4000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने आईपीएल में इतने रन सिर्फ 2677 गेंदों में बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 4000 रन बनाने के मामले में क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को छोड़कर, बाकी सभी को पीछे कर दिया है। गेल ने 4000 आईपीएल रन 2653 गेंदों में और डिविलियर्स ने इतने ही रन 2658 गेंदों में पूरे किए थे।

सूर्यकुमार यादव भी हो गए पीछे

भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में 4000 रन 2714 गेंदों में बनाए थे। वहीं डेविड वॉर्नर ने ऐसा 2809 गेंदों में किया था। अब जोस बटलर ने इन दोनों को काफी पीछे छोड़ दिया है। एक बार बटलर क्रीज पर टिक गए,तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है।

जोस बटलर आईपीएल में जड़ चुके 7 शतक

जोस बटलर साल 2016 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। इस दौरान वह मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 4007 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 23 अर्धशतक भी निकले हैं।

शानदार फॉर्म में हैं बटलर

गुजरात टाइटंस ने मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसमें सबसे बड़ा योगदान दिया जोस बटलर का रहा है। उन्होंने अभी तक आईपीएल 2025 के 10 मैचों में कुल 428 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं।

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More